Sports Top Headlines: दूसरे टी20 में भारत की हार, बेल्जियम-फ्रांस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

By सुमित राय | Published: July 7, 2018 07:41 AM2018-07-07T07:41:35+5:302018-07-07T07:41:35+5:30

खेल की किन खबरों ने शुक्रवार (6 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 7th july 2018 and fifa world cup 2018 updates | Sports Top Headlines: दूसरे टी20 में भारत की हार, बेल्जियम-फ्रांस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

sports top headlines news 7th july 2018 and fifa world cup 2018 updates

नई दिल्ली, 7 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोफिया गार्डंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। वहीं फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की टीम ने उरुग्वे को और बेल्जियम की टीम ने ब्राजील को हराकर बाहर कर दिया। अब मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस की टीम का सामना बेल्जियम से होगा।

Ind vs Eng: इंग्‍लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने सोफिया गार्डंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। टॉस जीतकर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रनों के स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद 149 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 2 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

ब्राजील को हरा दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बेल्जियम

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेल्जियम ने 5 बार की चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया। यह दूसरा मौका है जब बेल्जियम की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले साल 1986 में बेल्जियम की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।  (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

FIFA World Cup: फ्रांस ने 12 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। फ्रांस की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 12 साल बाद और कुल छठी बार पहुंची है। इसी के साथ 1998 की चैंपियन फ्रांस ने दो बार की चैंपियन उरुग्वे को हराकर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

इंडोनेशिया ओपन: क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु-प्रणॉय की करारी हार, भारतीय चुनौती समाप्त

भारत के स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए। सिंधु को महिला सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में ही बिंग जियाओ ने सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से हराया। तो वहीं प्रणॉय ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के शि युकी से  21-17, 21-18 से हार गए।  (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

IND vs ENG: चोट के कारण बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाएं अंगूठे में चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। अपने बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पहले टी20 सीरीज से बाहर हुए बुमराह अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।  (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

विंबलडन 2018: सीधे सेटों में जीत के साथ नडाल, जोकोविच तीसरे दौर में, सिलिच हुए बाहर

पूर्व चैंपियन राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि तीसरे वरीय व 2017 के उप विजेता मारिन सिलिच टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुनिया के नंबर एक नडाल ने कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-4, 6-3, 6-4 से हराया और अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के युवा एलेक्स डि मिनौर से होगा।  (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)

Web Title: sports top headlines news 7th july 2018 and fifa world cup 2018 updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे