Sports Top Headlines: BCCI के अवॉर्ड समारोह में छाए कोहली, मंधाना और हरमनप्रीत, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2018 07:15 AM2018-06-13T07:15:10+5:302018-06-13T07:15:10+5:30

खेल की किन खबरों ने सोमवार (11 जून) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports news top headlines updates of 13th june 2018 | Sports Top Headlines: BCCI के अवॉर्ड समारोह में छाए कोहली, मंधाना और हरमनप्रीत, पढ़िए बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली, 13 जून: विराट कोहली को बीसीसीआई के सलाना पुरस्कार समारोह में मंगलवार को पॉली उमरीगर ट्रॉफी से नवाजा गया। इसके अलावा नवदीप सैनी के अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम के लिए टीम इंडिया में चुने जाने पर गौतम गंभीर का ट्वीट भी सुर्खियों में रहा।

कोहली को मिला पॉली उमरीगर अवॉर्ड

पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सालाना पुरस्कार समारोह में उमरीगर ट्राफी से नवाजा गया। यह पुरस्कार साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को दिया जाता है। वहीं, महिलाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को सर्वोच्च पुरस्कार दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें)

हॉकी खिलाड़ियों के खाने में कीड़े और बाल मिलने से हंगामा

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह के बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में खाने के घटिया स्तर के आरोप हॉकी इंडिया के प्रसिडेंट राजिंदर सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस मसले पर अपनी बात रखने के लिए खेल मंत्रालय से समय मांगा है। वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने भी कहा है इस मसले पर ध्यान दिया जाना चाहिए। (पूरी खबर पढ़ें)

फीफा वर्ल्ड कप-2026 के मेजबान पर आज फैसला

फीफा के सदस्य बुधवार को फैसला करेंगे कि विश्व कप 2026 का आयोजन उत्तर अमेरिका में होगा या इस फुटबॉल महाकुंभ के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार यह मोरक्को की मेजबानी में अफ्रीका में खेला जाएगा। चयन मुख्य रूप से अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के चमक धमक वाले स्टेडियमों या मोरक्को के महत्वाकांक्षी प्रयास के बीच होना है, जहां की अधिकांश सुविधाएं अभी तैयार नहीं हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

गंभीर ने बेदी और चेतन चौहान पर कसा तंज

अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 14 जून से शुरू हो रहे ऐतिहासिक टेस्ट के लिए नवदीप सैनी को भारतीय टीम में चुने जाने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के कुछ सदस्यों और अधिकारियों पर करारा तंज कसा है। गंभीर ने एक ट्वीट में डीडीसीए के सदस्यों और पूर्व खिलाड़ी रहे चेतन चौहान और बिशन सिंह बेदी को टैग करते हुए ये कटाक्ष किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news top headlines updates of 13th june 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे