खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को 24 घंटे के भीतर इस्तीफा देने को कहा, बृजभूषण आज शाम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
By अनिल शर्मा | Published: January 20, 2023 12:54 PM2023-01-20T12:54:20+5:302023-01-21T11:29:47+5:30
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज शाम 4 बजे के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस वार्ता करेंगे।

खेल मंत्रालय ने WFI अध्यक्ष को 24 घंटे के भीतर इस्तीफा देने को कहा, बृजभूषण आज शाम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्लीः रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय ने बृजभूषण सिंह से 24 घंटे में इस्तीफा देने को कहा है। हालांकि बृजभूषण सिंह का कहना है कि उनके साथ भी कई खिलाड़ी समर्थन में हैं। वह आज शाम 4 बजे के बाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस वार्ता करेंगे।
बृजभूषण सिंह का कहना है कि वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे पहलवानों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पहलवान कुश्ती संघ को भंग करने और बृजभूषण के इस्तीफे पर अड़े हुए हैं।
शीर्ष भारतीय पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ गुरुवार रात हुई बैठक बेनतीजा रही क्योंकि उन्होंने सरकार के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को तुरंत भंग करने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन गुरुवार को रात करीब 10 बजे मैराथन बैठक शुरू हुई। पहलवान रात एक बजकर 45 मिनट पर ठाकुर के घर से निकले और बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात नहीं की।
भाजपा सांसद व WFI के अध्यक्ष बृजभूषण ने पहलवानों के आरोपों पर कहा कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते हैं, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। प्रत्येक देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाजा खुला था तो वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी।
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, रवि दहिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट बैठक का हिस्सा थे। सरकारी अधिकारियों और विरोध कर रहे पहलवानों के बीच पूर्व में हुई बैठक बेनतीजा रहने के बाद ठाकुर चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे।
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक पहलवान शुक्रवार को फिर से खेल मंत्री से मिलेंगे। मंत्रालय बृजभूषण शरण सिंह को तब तक इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं कर सकता जब तक कि उसे डब्ल्यूएफआई से लिखित जवाब नहीं मिल जाता क्योंकि सरकार ने खुद कुश्ती संघ से स्पष्टीकरण मांगा है।