सोरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकार्ड, मनु भी जीती

By भाषा | Published: January 15, 2021 09:29 PM2021-01-15T21:29:50+5:302021-01-15T21:29:50+5:30

Sorab made world record in finals, Manu also won | सोरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकार्ड, मनु भी जीती

सोरभ ने फाइनल्स में बनाया विश्व रिकार्ड, मनु भी जीती

नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने शुक्रवार को यहां फाइनल्स में 246.9 अंक के साथ विश्व रिकार्ड के साथ अधिक स्कोर बनाया और राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल का खिताब जीता।

हरियाणा की मनु भाखर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल्स में पहला स्थान हासिल किया।

विश्व में नंबर चार सौरभ और विश्व में नंबर दो मनु अपने क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहे और फिर फाइनल्स जीतने में सफल रहे।

सौरभ ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन दौर में 590 का स्कोर बनाया और फिर फाइनल में 246.9 के स्कोर के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ा।

फाइनल्स का विश्व रिकार्ड 246.5 अंक है जो उत्तर कोरिया के किम सोंग गुक के नाम है।

दूसरी तरफ मनु ने क्वालीफाईंग में 580 अंक बनाये और शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने फाइनल्स में 239.3 अंक बनाकर जीत दर्ज की। तमिलनाडु की श्री निवेथा दूसरे और उत्तर प्रदेश की नेहा तीसरे स्थान पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sorab made world record in finals, Manu also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे