17 साल के दिव्यांश सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर, भारत को दिलाया चौथा ओलंपिक कोटा

By भाषा | Published: April 26, 2019 04:47 PM2019-04-26T16:47:15+5:302019-04-26T16:54:34+5:30

राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने शुक्रवार को आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीतकर भारत के लिए चौथा ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया।

Shooting World Cup: Divyansh Singh Panwar wins silver and Olympic quota | 17 साल के दिव्यांश सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर, भारत को दिलाया चौथा ओलंपिक कोटा

17 साल के दिव्यांश सिंह ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता सिल्वर, भारत को दिलाया चौथा ओलंपिक कोटा

बीजिंग, 26 अप्रैल। राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने शुक्रवार को आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक जीतकर भारत के लिए चौथा ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया। अपनी दूसरी ही सीनियर प्रतियोगिता में भाग ले रहे दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 249.0 के कुल स्कोर से रजत पदक जीता। वह महज 0.4 अंक से स्वर्ण पदक से चूक गये जिसे चीन के जिचेंग हुई ने 249.4 अंक बनाकर अपने नाम किया।

रूस के ग्रिगोरी शामोकोव को 227.5 अंक के स्कोर से कांस्य पदक मिला। यह भारत का चौथा ओलंपिक 2020 तोक्यो ओलंपिक कोटा है, इससे पहले अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला) और सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष) ने विश्व कप और पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक स्थान हासिल किया था। जयपुर के दिव्यांश ने कुल 629.2 अंक से तीसरे स्थान से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। अन्य भारतीयों में रवि कुमार 624.1 अंक से 44वां जबकि दीपक कुमार ने 622.6 अंक से 57वां स्थान हासिल किया।

दिव्यांश ने पदक और कोटा जीतने के बाद कहा, ‘‘अपने देश के लिये कोटा जीतकर काफी गर्व महसूस हो रहा है। मैंने इस फाइनल से काफी अनुभव हासिल किया। यह काफी कठिन टूर्नामेंट था जिसमें अनुभवी निशानेबाज और ओलंपिक भाग ले रहे थे। ’’

चीन ने इस स्पर्धा में अपने अधिकतम दो कोटा हासिल कर लिये थे जिससे दो उपलब्ध कोटा भारत और रूस के खाते में गये। गुरूवार को दिव्यांश ने अंजुम मोदगिल के साथ मिलकर लियू रूजुआन और यांग हाओरान की चीनी जोड़ी को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। यह भारत का चीन में विश्व कप में तीसरा पदक है और पदक तालिका में देश शीर्ष पर है।

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने गुरुवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। राइफल, पिस्टल और शाटगन में 12 स्पर्धाओं में दो दो से अधिकतम 24 कोटा स्थान हासिल किये जा सकते हैं। दिन की अन्य स्पर्धाओं में पुरूष 25 मीटर रैपिड फायर प्रतिस्पर्धा में आदर्श सिंह भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज रहे जिन्होंने क्वालीफाइंग में 583 अंक के स्कोर से 10वां स्थान हासिल किया। अनीष भानवाला ने 578 अंक के स्कोर से 22वां जबकि अर्पित गोयल ने 575 अंक से 29वां स्थान हासिल किया।

Web Title: Shooting World Cup: Divyansh Singh Panwar wins silver and Olympic quota

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे