पुणे की इस महिला ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा, किसी ने नहीं की होगी कल्पना

By सुमित राय | Published: September 18, 2018 10:02 AM2018-09-18T10:02:21+5:302018-09-18T10:48:08+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन पर पुणे की एक महिला ने ऐसा तोहफा दिया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी।

Sheetal Mahajan jump from 13000 feet above to with PM Narendra Modi on his Birthday | पुणे की इस महिला ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा, किसी ने नहीं की होगी कल्पना

शीतल महाजन ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन पर पुणे की एक महिला ने ऐसा तोहफा दिया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। भारतीय पैराजम्पर शीतल महाजन ने सोमवार को शिकागो में 13 हजार फीट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाकर पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। छलांग लगाने के दौरान शीतल महाजन ने हाथों में प्रधानमंत्री मोदी की जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए एक पोस्टर थामे हुईं थीं।

शीतल ने अपना यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। शीतल ने 13 हजार की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से छलांग लगाई और इस पूरी प्रक्रिया को उनके साथी कैमरामैन सुदीप कोडावती ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड  किया। इसे सही ढंग से कैप्चर करने के लिए सुदीप ने कैमरे के साथ इतनी ही उंचाई से छलांग लगाई।

4 साल से करना चाहती हैं पीएम मोदी से मुलाकात

पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद शीतल ने कहा कि वह पिछले चार साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनका प्रयास अभी तक सफल नहीं हो सका है। इस छलांग के बाद मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई जवाब मिलेगा।

कौन हैं शीतल महाजन ?

34 साल की शीतल महाजन पुणे की रहने वाली हैं। उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस (जूलॉजी) की स्टडी की है। शीतल जुड़वां बेटों की मां हैं, जिनकी उम्र 9 साल है। शीतल के नाम पर स्काई डाइविंग और पैराजंपिंग की अलग-अलग कैटोगरी में 18 नेशनल और 6 से ज्यादा इंटरनेशनल रिकॉर्ड दर्ज है।

शीतल ने अपने एडवेंचर स्पोर्ट की शुरुआत अप्रैल 2004 में की, तब उन्होंने नॉर्थ पोल पर माइनस 37 डिग्री टेम्परेचर में 2400 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। 2016 में एंटार्कटिका में 11,600 फीट से जंप किया। तब शीतल की उम्र महज 23 साल थी और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली और यंगेस्ट महिला बनीं थीं। 14 साल के एडवेंचर स्पोर्ट्स करियर में वह 7 महाद्वीपों में स्काईडाइविंग कर चुकी हैं। इसके लिए एयरो क्लब ऑफ इंडिया ने पिछले साल उन्हें प्रतिष्ठित FAI साबिहा गोक्सेन मेडल के लिए नॉमिनेट किया था।

नौवारी साड़ी पहन 13 हजार फीट उंचाई से लगाई थी छलांग

पद्म पुरस्कार से सम्मानित भारतीय स्काइ डाइवर शीतल महाजन ने थाईलैंड में 13 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया था। यह रिकॉर्ड इसलिए खास था, क्योंकि शीतल ने महाराष्ट्रीय संस्कृति का प्रतीक मानी जानी वाली नौवारी साड़ी पहनकर छलांग लगाई था। यह कारनामा करने वाली वो इंडिया की पहली महिला बनी थीं। इसके अलावा वो पिछले साल अमेरिका के सन फ्रांसिस्को में 30 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगा चुकी हैं।

हॉट एयर बैलून में की थी शादी

रोमांचक अंदाज में पीएम मोदी को बधाई देने वाली शीतल की पर्सनल लाइफ भी काफी रोमांचक है। उन्होंने नवंबर 2011 में स्काई डाइवर वैभव से शादी की था। शीतल की शादी कोई आम शादी नहीं थी, उन्होंने शादी की सभी रस्में पुणे के आसमान में 750 फीट ऊंचाई पर हॉट एयर बैलून में पूरी की थीं। यह देश का पहला सिविलियन कपल है, जो स्काई डाइवर है।

English summary :
Sheetal Mahajan jump from 13000 feet above to wish PM Narendra Modi on his Birthday: On the 68th birthday of Prime Minister Narendra Modi, Sheetal Mahajan from Pune gave such a gift, which nobody imagined. Indian skydiver Sheetal Mahajan wishes to PM Narendra Modi on Monday by jumping from the height of 13 thousand feet in Chicago.


Web Title: Sheetal Mahajan jump from 13000 feet above to with PM Narendra Modi on his Birthday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे