सौरभ चौधरी ने जीता एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में गोल्ड, भारत को मिला 10वां मेडल

By भाषा | Published: November 8, 2018 05:44 PM2018-11-08T17:44:43+5:302018-11-08T17:44:43+5:30

Saurabh Chaudhary: सौरभ चौधरी ने इस साल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कुवैत में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Saurabh Chaudhary wins Gold medal at Asian Airgun Championships | सौरभ चौधरी ने जीता एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में गोल्ड, भारत को मिला 10वां मेडल

सौरभ चौधरी ने एशियन एयरगन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

कुवैत सिटी, 08 नवंबर: भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए गुरुवार को यहां एशियाई एयरगन चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक हासिल किया जो व्यक्तिगत स्पर्धा में चार महीने में उनका चौथा पीला तमगा रहा।  

मेरठ के 16 साल के सौरभ ने अर्जुन सिंह चीमा और अनमोल जैन के साथ मिलकर कुल 1731 अंक के साथ टीम स्पर्धा का भी स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने आठ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फाइनल में 239.8 के अंक के साथ अपना दूसरा स्वर्ण जीता। 

इस प्रतियोगिता में अर्जुन ने 237.7 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया जबकि कांस्य पदक चीनी ताइपै के हुआंग वेई-ते (218) के नाम रहा। अनमोल (195.1) चौथे स्थान पर रहे। 

सौरभ ने इससे पहले अगस्त में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने के साथ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप और पिछले महीने युवा ओलंपिक खेलों में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। टूर्नामेंट में भारत की पदकों की संख्या 10 हो गयी है जिसमें तीन स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।

Web Title: Saurabh Chaudhary wins Gold medal at Asian Airgun Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे