टोक्यो ओलंपिक: टेनिस में सानिया मिर्जा और अंकिता की युगल जोड़ी बाहर, नंबर एक खिलाड़ी भी उलटफेर की शिकार

By भाषा | Published: July 25, 2021 09:38 AM2021-07-25T09:38:39+5:302021-07-25T10:23:30+5:30

Tokyo Olympics 2020: टेनिस में आज भारत को निराशा हाथ लगी है। सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को महिला युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा है।

Sania and Ankita pair lost in the first round | टोक्यो ओलंपिक: टेनिस में सानिया मिर्जा और अंकिता की युगल जोड़ी बाहर, नंबर एक खिलाड़ी भी उलटफेर की शिकार

टोक्यो ओलंपिक: सानिया मिर्जा और रैना की जोड़ी हारी (फाइल फोटो)

Highlightsसानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी को पहले ही दौर में यूक्रेन की जोड़ी ने हराया।सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को 6-0, 7 -6, 10-8 से हार का सामना करना पड़ा।दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी को विमेंस सिंगल्स के मुकाबले में 48वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने मात दी।

टोक्यो: भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को टोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई। वहीं, दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी को भी महिला एकल के पहले ही दौर में हारकर बायहर होना पड़ा है।

सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6 -0 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी। भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6-0, 7 -6, 10-8 से हार गई ।

भारत के सुमित नागल ने शनिवार को पुरूष एकल वर्ग में इस्राइल के डेनिस इस्तोमिन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी । वह जीशान अली (1988 सियोल) और लिएंडर पेस (1996 अटलांटा)के बाद ओलंपिक पुरूष एकल मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने।

टोक्यो ओलंपिक: नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी उलटफेर का शिकार

वहीं, दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एशले बार्टी भी टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गईं। उन्हें 48वीं रैंकिंग वाली स्पेन की सारा सोरिबेज टोरमो ने 6-4, 6-3 से हराया। ऑस्ट्रेलिया की बार्टी पहली बार ओलंपिक खेल रही थी। वह स्ट्रोम सैंडर्स के साथ महिला युगल में पहले दौर का मुकाबला जीत गई थी। बार्टी ने 15 दिन पहले ही विंबलडन का खिताब जीता है।

Web Title: Sania and Ankita pair lost in the first round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे