साइ ने राष्ट्रीय कुश्ती में कोविड नियमों के उल्लंघन पर डब्ल्यूएफआई से रिपोर्ट मांगी

By भाषा | Published: January 24, 2021 01:28 PM2021-01-24T13:28:14+5:302021-01-24T13:28:14+5:30

Sai seeks report from WFI on violation of Kovid rules in national wrestling | साइ ने राष्ट्रीय कुश्ती में कोविड नियमों के उल्लंघन पर डब्ल्यूएफआई से रिपोर्ट मांगी

साइ ने राष्ट्रीय कुश्ती में कोविड नियमों के उल्लंघन पर डब्ल्यूएफआई से रिपोर्ट मांगी

नयी दिल्ली, 24 जनवरी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने नोएडा में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन पर रविवार को संज्ञान लेते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) से सोमवार तक रिपोर्ट सौंपने के लिये कहा।

साइ महानिदेशक संदीप प्रधान ने बयान में कहा, ‘‘हमने भारतीय कुश्ती महासंघ के सामने यह मामला रखा है और उन्हें बताया है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन होना चाहिए। हमने कथित उल्लंघन के लिये महासंघ को सोमवार तक रिपोर्ट देने के लिये भी कहा है। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘महासंघ ने प्रोटोकॉल का पालन करने का आश्वासन दिया है। ’’

साइ ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी आग्रह किया है वह खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) से कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालने करने के प्रति गंभीरता बरतने को कहे।

साइ ने यह कदम उन मीडिया रिपोर्टों के बाद उठाया जिनमें कहा गया था कि नोएडा स्टेडियम में चल रही कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन शनिवार को पुरुष फ्रीस्टाइल के मुकाबलों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

कुश्ती पहला प्रमुख ओलंपिक खेल है जिसने महामारी के बावजूद अपनी राष्ट्रीय चैंपियनशिप शुरू की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sai seeks report from WFI on violation of Kovid rules in national wrestling

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे