साइ ने निकोलई को भारतीय एथलेटिक्स का मध्य और लंबी दूरी का कोच नियुक्त किया

By भाषा | Published: January 15, 2021 03:35 PM2021-01-15T15:35:08+5:302021-01-15T15:35:08+5:30

Sai appoints Nikolai as the middle and long distance coach of Indian athletics | साइ ने निकोलई को भारतीय एथलेटिक्स का मध्य और लंबी दूरी का कोच नियुक्त किया

साइ ने निकोलई को भारतीय एथलेटिक्स का मध्य और लंबी दूरी का कोच नियुक्त किया

नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेलारूस के निकोलई स्नेसारेव को भारतीय एथलेटिक्स टीम का मध्य और लंबी दूरी का कोच नियुक्त करने को मंजूरी दी जबकि दो साल पहले उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

निकोलई (72 वर्ष) को सितंबर के अंत तक नियुक्त किया गया है जिसमें जुलाई-अगस्त में होने वाले तोक्यो ओलंपिक का समय भी शामिल है।

वह 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले (पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं) और अन्य मध्य एवं लंबी दूरी के धावकों को कोचिंग देंगे, जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे हैं।

निकोलई ने फरवरी 2019 में तब भारतीय एथलेटिक्स के लंबी एवं मध्य दूरी के कोच का पद छोड़ दिया था जब साबले ने उन्हें छोड़कर सैन्य कोच अमरीश कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने का फैसला किया था। उनका अनुबंध अब स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के अंत तक का था।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने निकोलई की नियुक्ति की प्रशंसा की और उम्मीद जतायी कि भारतीय मध्य एवं लंबी दूरी के धावकों के प्रदर्शन में सुधार होगा।

उन्होंने साइ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अविनाश साबले अब फिर से निकोलई के साथ ट्रेनिंग करना चाहते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इससे उन्हें और अधिक सुधार करने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sai appoints Nikolai as the middle and long distance coach of Indian athletics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे