SAFF Under-20 Women's Football Championship: नेहा, अनीता और लिंडा की हैट्रिक, भारत ने पहले मैच में भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2023 07:26 PM2023-02-03T19:26:55+5:302023-02-03T19:28:19+5:30

SAFF Under-20 Women's Football Championship: नेहा (45+2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर हैट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई।

SAFF Under-20 Women's Football Championship Neha, Anita kumari and Linda com hit hat tricks India thrash Bhutan 12-0 in first match | SAFF Under-20 Women's Football Championship: नेहा, अनीता और लिंडा की हैट्रिक, भारत ने पहले मैच में भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त दी

भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।

Highlightsभारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए।भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।भारत अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा। 

SAFF Under-20 Women's Football Championship: भारत ने तीन स्थानापन्न खिलाड़ियों की हैट्रिक की मदद से शुक्रवार को यहां सैफ अंडर-20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के पहले मैच में भूटान को 12-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।

नेहा (45+2, 55वें और 90वें), अनीता कुमारी (50वें, 69वें और 78वें) और लिंडा कॉम (61वें, 63वें और 75वें) ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर हैट्रिक बनाकर भारत की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की तरफ से अन्य गोल अपूर्णा नरजारी (29वें और 36वें) और नीतू लिंडा (43वें) ने किए।

भारत को पहला गोल करने के लिए लगभग आधे घंटे का इंतजार करना पड़ा लेकिन इसके बाद उसने गोल वर्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत अपने दूसरे राउंड रोबिन मैच में रविवार को मेजबान बांग्लादेश से भिड़ेगा। 

Web Title: SAFF Under-20 Women's Football Championship Neha, Anita kumari and Linda com hit hat tricks India thrash Bhutan 12-0 in first match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे