बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में राइनोज ने बेंगलुरू को हराया

By भाषा | Published: December 4, 2019 06:06 AM2019-12-04T06:06:10+5:302019-12-04T06:06:10+5:30

महिला वर्ग में सिमरनजीत (64 किग्रा) ने राइनोज की जॉनी को हराकर बेंगलुरू को फिर से बढ़त दिलायी। इसके बाद बेंगलुरू के अनुभवी मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी ने भी मोहम्मद इताश पर आसान जीत दर्ज की।

Rhinos beat Bengaluru in Big Bout boxing league | बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में राइनोज ने बेंगलुरू को हराया

बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में राइनोज ने बेंगलुरू को हराया

Highlightsबिग बाउट मुक्केबाजी लीग के मैच में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 4-3 से हराया। एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य पदक विजेता निखत ने 51 किग्रा में जब रिंग में उतरी थीं

नार्थईस्ट राइनोज ने निखत जरीन की अगुवाई में मंगलवार को यहां बिग बाउट मुक्केबाजी लीग के मैच में शानदार वापसी करते हुए बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 4-3 से हराया। एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य पदक विजेता निखत ने 51 किग्रा में जब रिंग में उतरी थीं तब बेंगलुरू की टीम 3-1 से आगे थी।

निखत ने बेंगलुरू की पिंकी रानी को 3-2 से हराकर राइनोज को वापसी दिलायी। इसके बाद दक्ष ने चोटिल होने के बाद भी दमदार खेल दिखाया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में बेंगलुरू के नितिन को 5-0 से हरा दिया। दक्ष की इस जीत ने स्कोर 3-3 से बराबर कर मैच को रोमांचक बना दिया। राइनोज के लालदिन माविया ने आखिरी मुकाबले में बेंगलुरू के आशीष इंसा को 3-2 से हराकर राइनोज को 4-3 से जीत दिला दी।

इससे पहले बेंगलुरू के रेयाल पुरी ने 91 किग्रा में राइनोज के इरागाशेव तैमूर को नाकआउट किया। मनदीप जांगड़ा ने दिनेश डागर को 4-1 से हराकर राइनोज को वापसी दिलायी। महिला वर्ग में सिमरनजीत (64 किग्रा) ने राइनोज की जॉनी को हराकर बेंगलुरू को फिर से बढ़त दिलायी। इसके बाद बेंगलुरू के अनुभवी मुक्केबाज गौरव बिधुड़ी ने भी मोहम्मद इताश पर आसान जीत दर्ज की। 

Web Title: Rhinos beat Bengaluru in Big Bout boxing league

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे