पुजारा बेहतर तरीके से छोर बदल सकते थे: स्टेन

By भाषा | Published: June 20, 2021 01:53 PM2021-06-20T13:53:07+5:302021-06-20T13:53:07+5:30

Pujara could have changed ends better: Steyn | पुजारा बेहतर तरीके से छोर बदल सकते थे: स्टेन

पुजारा बेहतर तरीके से छोर बदल सकते थे: स्टेन

नयी दिल्ली, 20 जून दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि भारत के मुख्य बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा साउथम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन बेहतर तरीके से छोर बदल (स्ट्राइक रोटट) सकते थे।

पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा हो रही है। उन्होंने शनिवार को 54 गेंद की अपनी पारी में सिर्फ आठ रन बनाये। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पुजारा ने इस दौरान 36वीं गेंद पर खाता खोला और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पगबाधा हो गये।

स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘ मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जब भी वह इस पारी के वीडियो विश्लेषण को देखेंगे तो महसूस करेंगे की ऐसी गेंदें थी जहां वह रन लेकर छोर बदल सकते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने स्कोर में 0, 0, 0, 0, 0, 4, 4, 0, 0, 0, 0, 0 के आकड़े को देखा और फिर विकेट गिरा। मुझे यकीन है कि उन सभी 50 गेंदों में स्ट्राइक रोटेट कर सकते थे और खुद तथा टीम के लिए कुछ रन जुटा सकते थे।’’

भारत ने बारिश और खराब रोशनी से दूसरे दिन कई बार खेल प्रभावित होने के बाद भी तीन विकेट पर 146 रन बना लिये। कप्तान विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (29) क्रीज पर मौजूद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pujara could have changed ends better: Steyn

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे