Pro Kabaddi: पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद यूपी ने दर्ज की रोमांचक जीत, हरियाणा को 30-29 से हराया

By सुमित राय | Published: December 7, 2018 09:13 AM2018-12-07T09:13:37+5:302018-12-07T09:13:37+5:30

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 98वां मैच यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया।

Pro Kabaddi League: UP Yoddha beats Haryana Steelers by 30-29 | Pro Kabaddi: पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद यूपी ने दर्ज की रोमांचक जीत, हरियाणा को 30-29 से हराया

यूपी ने हरियाणा को 30-29 से हराया

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का 98वां मैच यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी की टीम ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते वापसी की और रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को एक अंक के अंतर से 30-29 से हरा दिया।

यूपी की टीम ने लगातार पांच मैच हारने के बाद जीत दर्ज की है और 17 मैचों मे 34 अंकों के साथ जोन-बी के अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हरियाणा की टीम को 18 मैचों में यह 11वीं हार है और जोन-ए के अंक तालिका में 38 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

इस मैच में हरियाणा की टीम ने शुरुआत से दबाव बनाए रखा और पहले हाफ तक दिल्ली की टीम पर 15-12 की बढ़त हासिल की थी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद यूपी की टीम ने शानदार वापसी की और 17-16 से बढ़त हासिल कर ही, लेकिन दोनों टीम एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थी।

एक समय स्कोर 26-26 की बराबरी पर पहुंच गया था, लेकिन आखिरी मिनट में यूपी की टीम ने चार अंक हासिल कर 30-28 की बढ़त बना ली। इसके बाद हरियाणा की टीम ने एक अंक हासिल किया, लेकिन मैच को अपने नाम नहीं कर पाई।


इस मैच में यूपी की टीम के लिए प्रशांत कुमार राय ने रेड में सबसे ज्यादा 8 अंक हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा नितेश कुमार ने डिफेंस में 4 अंक हासिल किए। हरियाणा की की ओर से मोनू गोयत ने रेड में 11 अंक बटोरे, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Web Title: Pro Kabaddi League: UP Yoddha beats Haryana Steelers by 30-29

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे