प्रो कबड्डी लीग 2022ः बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली पर 47-43 से जीत दर्ज की, गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी, यहां देखें प्वाइंट टेबल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2022 02:16 PM2022-10-30T14:16:00+5:302022-10-30T14:17:05+5:30

Pro Kabaddi League 2022: गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी। भरत ने 20 अंक जुटाकर बेंगलुरु बुल्स के लिये चमकदार प्रदर्शन किया।

Pro Kabaddi League 2022 Bengaluru Bulls beat Dabang Delhi 47-43, Gujarat Giants beat Telugu Titans 30-19 see point table | प्रो कबड्डी लीग 2022ः बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली पर 47-43 से जीत दर्ज की, गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी, यहां देखें प्वाइंट टेबल

पहले हाफ में बेंगलुरु की टीम 27-18 से बढ़त बनाये थी।

Highlightsदबंग दिल्ली पर 47-43 से जीत दर्ज की।तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी। पहले हाफ में बेंगलुरु की टीम 27-18 से बढ़त बनाये थी।

Pro Kabaddi League 2022: भरत के शानदार प्रदर्शन के बूते बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के रोमांचक मुकाबले में दबंग दिल्ली पर 47-43 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स को 30-19 से शिकस्त दी। भरत ने 20 अंक जुटाकर बेंगलुरु बुल्स के लिये चमकदार प्रदर्शन किया।

पहले हाफ में बेंगलुरु की टीम 27-18 से बढ़त बनाये थी। हालांकि फिर दोनों टीमें बराबरी पर पहुंच गयी थी लेकिन बेंगलुरु ने अंत में मैच जीत लिया। गुजरात जायंट्स ने तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें उसके लिये राकेश, सौरव गुलिया और प्रतीक दहिया ने छह-छह अंक जुटाये।

तमिल थलाईवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-27 से हराया

तमिल थलाईवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स पर 38-27 से जीत हासिल की। नये मुख्य कोच अशन कुमार के मार्गदर्शन ने तमिल थलाईवाज ने दमदार प्रदर्शन किया। टीम के लिये नरेंदर ने 13 अंक जुटाये। टीम ने शुरू में ही 12-1 से बढ़त ले ली थी और पहले हाफ में उनका स्काोर 20-8 रहा। यह अंतर उनकी जीत में साफ दिखा।

Web Title: Pro Kabaddi League 2022 Bengaluru Bulls beat Dabang Delhi 47-43, Gujarat Giants beat Telugu Titans 30-19 see point table

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे