चारों फोगाट बहनों को रेसलिंग फेडरेशन ने किया नेशनल कैंप से बाहर, टूटा एशियाड का 'सपना'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2018 01:02 PM2018-05-17T13:02:32+5:302018-05-17T13:02:32+5:30

Phogat sisters: चारों फोगाट बहनों को अनुशासनहीनता के कारण नेशनल कैंप से हटा दिया गया है

Phogat sisters dropped from national camp by Wrestling Federation of India due to indiscipline | चारों फोगाट बहनों को रेसलिंग फेडरेशन ने किया नेशनल कैंप से बाहर, टूटा एशियाड का 'सपना'

गीता फोगाट

नई दिल्ली, 17 मई: भारतीय रेसलिंग जगत में सबसे चर्चित माने जाने वाले फोगाट परिवार को करारा झटका लगा है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने चारों फोगाट बहनों गीता, बबिता, ऋतु और संगीता को राष्ट्रीय तैयारी शिविर से बाहर कर दिया है, जिसे एशियन गेम्स के लिए आवश्यक माना जाता है। रेसलिंग फेडरेशन ने ये कदम फोगाट बहनों के 'नखरों और अनुशासनहीनता' की वजह से उठाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेसलिंग फेडरेशन के अधिकारी ने कहा है कि फोगाट बहनों को एशियन गेम्स के ट्रायल्स में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसका मतलब है कि फोगाट बहनों का देश को इस साल अगस्त-सितंबर में जकार्ता (इंडोनेशिया) में होने वाले एशियन गेम्स में खेलने का सपना भी टूट गया है।

रेसलिंग फेडरेशन ये फैसला फोगाट बहनों के एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए लखनऊ में आयोजित अनिवार्य राष्ट्रीय कैंप में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद उन्हें इस उल्लंघन के लिए फेडरेशन की तरफ से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह ने कहा, ऐसा लगता है कि उनमें से कोई भी कैंप को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ये उनकी तरफ से अनुशासन का एक बड़ा उल्लंघन है। फेडरेशन पहले ही महिला पहलवानों की कमी से जूझ रहा है। ये स्वीकार्य नहीं है। हमने तुरंत ही इन दोषियों को लखनऊ और सोनीपत कैंप से हटा दिया है। साथ ही उन्हें एशियन गेम्स के ट्रायल्स में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

हालांकि इन चारों फोगाट बहनों की चचेरी बहने विनेश फोगाट और प्रियंका फोगाट कैंप में हैं। वहीं ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान अनफिट होने की वजह से अभी कैंप में हिस्सा नहीं ले रही हैं लेकिन वह जल्द ही इससे जुड़ेंगी। 

फोगाट बहनों समेत अब तक कुल 15 महिला और पुरुष पहलवानों को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कैंप से हटा दिया गया है।

Web Title: Phogat sisters dropped from national camp by Wrestling Federation of India due to indiscipline

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे