Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट सेमीफाइनल में पहुंचीं, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी को दी मात

By आकाश चौरसिया | Published: August 6, 2024 03:27 PM2024-08-06T15:27:42+5:302024-08-06T16:39:55+5:30

Paris Olympics 2024: भारत से हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम महिला वर्ग के कुश्ती के क्वार्टर फाइनल मैच में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हरा दिया है। इसी के साथ वो सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं।

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat enters Quarter Final | Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट सेमीफाइनल में पहुंचीं, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी को दी मात

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) 50 किग्रा कुश्ती महिला वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओसाना लिवाच को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। अब वह अपना पदक पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इससे पहले उन्होंने आज ही अंतिम 16 मैच में जापान की युई सुसाकी को 3-2 हरा कर बड़ा उलटफेर किया था। चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। विनेश के खिलाफ मुकाबले में आखिरी कुछ सेकंड से पहले उनके पास 2-0 की बढ़त थी।

जापान और दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी युई सुसाकी को अंतिम 16 मैच में भारत की बेटी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने हरा दिया और इसी के साथ वो क्वार्टर फाइनल में गईं। हालांकि, उन्हें यह जीत 50 किलोग्राम महिला वर्ग कुश्ती के 16वें मैच में प्राप्त हुई। अंतिम राउंड में विनेश ने मैच में पहलवान युई सुसाकी को 3-2 से रोमांचक अंदाज में मात दी।

विनेश की ये जीत इसलिए बहुत बड़ी है क्योंकि उन्होंने जापान की ओलंपिक चैंपियन और नंबर 1 खिलाड़ी को हराया है। इतना ही नहीं युई सुसाकी आज तक अपने करियर में केवल 3 मैच ही हारी हैं, विनेश ने उन्हें चौथी मात दी। सुसाकी ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए पहले ही बढ़त बना ली थी।

वहीं, फोगट ने बाउट की शुरुआत बहुत धीमी की थी। वो शुरू में केवल डिफेंस कर रही थीं, लेकिन आखिरी के 15 सेकेंड में उन्होंने ऐसा अटैक किया, जिसका सुसाकी के पास कोई जवाब नहीं था।

जापानी प्लेयर शुरू से अटैंकिंग मोड में रहीं
जापानी की प्लेयर सुसाकी शुरू से अटैकिंग मोड में रहीं, जबकि विनेश उन्हें बस पकड़कर रखने की कोशिश कर रही थीं। हालांकि, इस अटैक न करने की वजह से और लगातार हो रहे हमले पर रेफरी ने उन्हें वॉर्निंग दी और सुसाकी एक प्वाइंट भी दिया। सुसाकी ने दोबारा पांव से अटैक करने की कोशिश की, लेकिन विनेश उनके पैंतरे से बच निकलीं। 

Web Title: Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat enters Quarter Final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे