पैरा एशियन गेम्स: भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन जीते दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल

By भाषा | Published: October 8, 2018 11:46 AM2018-10-08T11:46:37+5:302018-10-08T11:46:37+5:30

भारत ने पैरा एशियाई खेलों में शानदार शुरुआत करते हुए इंडोनेशिया के जकार्ता में पहले दिन दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल पांच पदक जीते।

Para Asian Games 2018: India win five medals on opening day | पैरा एशियन गेम्स: भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन जीते दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल

पैरा एशियन गेम्स: भारतीय खिलाड़ियों ने पहले दिन जीते दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल

जकार्ता, आठ अक्टूबर। भारत ने पैरा एशियाई खेलों में शानदार शुरुआत करते हुए इंडोनेशिया के जकार्ता में रविवार को पहले दिन दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल पांच पदक जीते। पुरुष बैडमिंटन टीम ने करीबी मुकाबले में सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ 1-2 की शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला।

सुहास यथिराज ने एकल में ओमार बाकरी को 21-8, 21-7 से हराकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। राज कुमार और तरुण की जोड़ी हालांकि युगल मुकाबले में चीह होन और साबा हेनुल की जोड़ी के खिलाफ 9-21, 8-21 से हार गई। निर्णायक मुकाबले में चिरांग बारथा को मोहम्मद अहमद के खिलाफ 14-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत ने मुकाबला 1-2 से गंवा दिया।

पुरुष पावरलिफ्टिंग 49 किग्रा वर्ग में फरमन बाशा ने रजत और परमजीत कुमार ने कांस्य पदक जीता। बाशा ने 128 जबकि परमजीत ने 127 किग्रा वजन उठाया। 

तैराकी में महिला 100 मीटर बटरफ्लाई एस 10 वर्ग में देवांशी सतीजावन ने रजत पदक जीता जबकि सुयश जाधव ने पुरुष 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम 7 वर्ग में कांस्य पदक जीता।

शतरंज में सभी भारतीयों ने अपने मैच जीते। दृष्टिबाधित प्रचूर्य कुमार प्रधान ने तिमोर लेस्ते के डोमिनगोस सावियो फर्नांडिज गुसमाओ को 15 मिनट से भी कम समय में हराया।

Web Title: Para Asian Games 2018: India win five medals on opening day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे