हमारी तैयारी सामान्य से काफी कम, कतर फुटबॉल संघ से बेहतर सहयोग की उम्मीद थी: स्टिमक

By भाषा | Updated: May 28, 2021 17:27 IST2021-05-28T17:27:33+5:302021-05-28T17:27:33+5:30

Our preparation was much lower than usual, expecting better support from Qatar Football Union: Stimak | हमारी तैयारी सामान्य से काफी कम, कतर फुटबॉल संघ से बेहतर सहयोग की उम्मीद थी: स्टिमक

हमारी तैयारी सामान्य से काफी कम, कतर फुटबॉल संघ से बेहतर सहयोग की उम्मीद थी: स्टिमक

कोलकाता, 28 मई कतर में सख्त पृथकवास से गुजर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विश्व कप और एशियाई कप क्वालीफायर के लिए उनकी टीम की तैयारी ‘आदर्श स्थिति से काफी कम’ है।

विश्व कप 2022 की दौड़ से भारतीय टीम पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन उसके पास 2023 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। टीम तीन जून को एशियाई चैम्पियन कतर के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी जिसके बाद ग्रुप ई के बाकी मैचों में उसे बांग्लादेश (सात जून) और अफगानिस्तान (15 जून) के खिलाफ खेलना है।

सुनील छेत्री की अगुवाई में टीम पहले से तय 30 मई की जगह 19 मई को ही कतर पहुंच गयी। पृथकवास के कड़े नियमों के कारण हालांकि उन्हें एक साथ जिम जाने, बैठक करने या एक साथ खाना खाने की अनुमति नहीं है।

स्टिमक ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ अगर मुझे पता होता कि सब कुछ इस तरह से होगा तो हम भारत में ही अभ्यास करना पसंद करते। हम भारत में अपने मुताबिक अभ्यास कर सकते थे। हमने दो घरेलू मैच खेलने की संभावना खो दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व कप के लिहाज से देखे तो हमारी तैयारी कही नहीं ठहरती। यह विश्व कप क्वालीफायर की तैयारियों के लिए सही इंतजाम नहीं है।’’

टीम के लिए की गयी व्यवस्थाओं से निराश स्टिमक ने कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि कतर विश्व कप का भविष्य का मेजबान है, और हम सभी फुटबॉल टीमों के लिए यहां अच्छी सुविधाओं के बारे में जानते हैं। एक कोच और व्यक्तिगत तौर मुझे और अधिक की उम्मीद थी। मुझे पता है कि महामारी के कारण हमने अपनी सभी योजनाओं को बदल दिया है। मैं यहां समय से पहले आने देने के लिए कतर सरकार का शुक्रगुजार हूं।’’

भारतीय खिलाड़ी मौजूदा परिस्थितियों में अपने होटल कमरे के सामने कोरिडोर में अभ्यास कर रहे है और क्रोएशिया के 53 साल के इस कोच ने कहा, ‘‘ मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे एक कोच के रूप में उम्मीद थी कि हमें जिम का उपयोग करने की छूट होगी। हम कमरों के बाहर अभ्यास कर रहे है, हमारे खिलाड़ी डिलीवरी वाला खाना खा रहे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस जांच में तीन बार नेगेटिव आने के बाद भी हमें एक साथ समय बिताने की छूट नहीं है।’’

गोवा एफसी और बेंगलुरु एफसी की टीमों के खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के दूसरे सदस्य लंबे समय से खेल से दूर है।

कोच ने कहा, ‘‘ मैं जानता हूं कि तैयारी के मामले में हमारी स्थिति अच्छी नहीं है। कतर की टीम पूरी तरह से तैयार है। बांग्लादेश के खिलाड़ी हाल तक घरेलू लीग में खेल रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी यूरोप और अमेरिकी लीग में खेल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Our preparation was much lower than usual, expecting better support from Qatar Football Union: Stimak

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे