कामत से हार के बाद हुए विवाद पर आनंद ने कहा, इसे भूलकर आगे बढ़ने का समय

By भाषा | Published: June 15, 2021 10:37 PM2021-06-15T22:37:23+5:302021-06-15T22:37:23+5:30

On the controversy after the loss to Kamat, Anand said, it's time to forget this and move on | कामत से हार के बाद हुए विवाद पर आनंद ने कहा, इसे भूलकर आगे बढ़ने का समय

कामत से हार के बाद हुए विवाद पर आनंद ने कहा, इसे भूलकर आगे बढ़ने का समय

चेन्नई, 15 जून पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने मंगलवार को कहा कि कई खिलाड़ियों से एक साथ हो रही आनलाइन चैरिटी प्रतियोगिता में व्यवसायी निखिल कामत के खिलाफ उनकी हार के बाद हुए विवाद को खत्म करके आगे बढ़ने का समय आ गया है।

आनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जिरोद्धा के सह संस्थापक कामत ने रविवार को आनलाइन चैरिटी मैच के दौरान आनंद को हराया था और बाद में स्वीकार किया कि उन्हें धोखाधड़ी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

आनंद ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘आगे बढ़ने और इस मामले को खत्म करने का समय आ गया है।’’

मैच के बाद कामत के चेस.कॉम एकाउंट को भी बंद कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the controversy after the loss to Kamat, Anand said, it's time to forget this and move on

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे