जर्मनी दौरे से ओलंपिक की तैयारियों को बल मिलेगा : महिला हॉकी कप्तान रानी

By भाषा | Published: February 26, 2021 01:53 PM2021-02-26T13:53:46+5:302021-02-26T13:53:46+5:30

Olympic preparations will be strengthened by Germany tour: Women's hockey captain Rani | जर्मनी दौरे से ओलंपिक की तैयारियों को बल मिलेगा : महिला हॉकी कप्तान रानी

जर्मनी दौरे से ओलंपिक की तैयारियों को बल मिलेगा : महिला हॉकी कप्तान रानी

डसेलडोर्फ, 26 फरवरी भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा कि अर्जेंटीना दौरे से आत्मविश्वास बढा लेकिन जर्मनी का दौरा तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती देगा ।

अर्जेंटीना दौरे के बाद भारतीय टीम अब शनिवार से जर्मनी के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला खेलेगी ।

रानी ने कहा ,‘‘ अर्जेंटीना दौरे से हमारा आत्मविश्वास बढा । एक के बाद एक इन दौरों से हमें तैयारी का सुनहरा मौका मिला । तोक्यो ओलंपिक में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और शीर्ष टीमों के खिलाफ इन मैचों से हमें अपनी कमियों का पता लगाकर लय हासिल करने का मौका मिलेगा ।’’

उन्होंने कहा कि जर्मनी के खिलाफ मैचों से उन्हें खेल के हर पहलू में टीम को परखने का मौका मिला ।

रानी ने कहा ,‘‘ यह अर्जेंटीना दौरे से एकदम अलग होगा । इसमें फिटनेस के स्तर से लेकर हर पहलू को परखने का मौका मिलेगा । यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा चूंकि हम लगातार मैच खेलेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे प्राथमिकता प्रतिस्पर्धी सोच के साथ उतरने की होगी । जर्मनी जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ खेलकर ओलंपिक की तैयारी पक्की होगी ।’’

दूसरा मैच रविवार को और आखिरी दो मैच दो और तीन मार्च को खेले जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic preparations will be strengthened by Germany tour: Women's hockey captain Rani

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे