अजीब लग रहा है तोक्यो में, ओलंपिक का कोई माहौल नहीं : अर्जुन लाल

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:56 PM2021-05-07T17:56:56+5:302021-05-07T17:56:56+5:30

Odd feeling in Tokyo, no Olympic atmosphere: Arjun Lal | अजीब लग रहा है तोक्यो में, ओलंपिक का कोई माहौल नहीं : अर्जुन लाल

अजीब लग रहा है तोक्यो में, ओलंपिक का कोई माहौल नहीं : अर्जुन लाल

नयी दिल्ली, सात मई तीन महीने बाद ओलंपिक की मेजबानी करने जा रहे तोक्यो में ही खेलों के इस महासमर के लिये क्वालीफाई करने वाले भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वहां ओलंपिक का कोई माहौल ही नहीं है ।

तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे । अर्जुन ने कहा कि अगर ओलंपिक होते हैं तो वे अब तक हुए खेलों से अलग होंगे ।

उन्होंने तोक्यो से पीटीआई से कहा ,‘‘ ओलंपिक में 80 दिन ही बचे हैं और काफी अजीब माहौल है ।ओलंपिक जैसा लग ही नहीं रहा । सड़कें खाली है, लोग नहीं और बहुत कम वाहन हैं । हमें बताया गया कि लॉकडाउन चल रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की खुशी है और मैं चाहता हूं कि ओलंपिक हो वरना चार साल की हमारी मेहनत बेकार जायेगी । ओलंपिक होते भी हैं तो एकदम अलग होंगे ।’’

अर्जुन और अरविंद सिंह ने शुक्रवार को पुरूषों की लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया । दोनों पुणे के सैन्य खेल संस्थान में अभ्यास करते हैं ।दोनों ने 2019 में दक्षिण कोरिया में एशियाई चैम्पियनशिप में रजत जीता था ।

राजस्थान के रहने वाले अर्जुन ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की ताकीद की गई थी और ऐसा नहीं करने पर अयोग्य करार दिये जाने का खतरा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odd feeling in Tokyo, no Olympic atmosphere: Arjun Lal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे