नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से नाम वापस लिया, मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे ओलंपिक चैम्पियन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 10, 2023 09:53 PM2023-06-10T21:53:31+5:302023-06-10T21:54:09+5:30

फिनलैंड एथलेटिक्स महासंघ की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, भाला फेंक ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी खेलों में अपनी भागीदारी रद्द कर दी।

Neeraj Chopra Withdraws From Paavo Nurmi Games 2023 Due To Injury | नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से नाम वापस लिया, मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे ओलंपिक चैम्पियन

नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों से नाम वापस लिया, मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे ओलंपिक चैम्पियन

Highlightsचोपड़ा ने फिनलैंड के तुरकू में 13 जून को होने वाले प्रतिष्ठित पावो नुरमी खेलों से नाम वापस ले लिया ‘स्वास्थ्य’ से जुड़े कारणों से‘वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल इवेंट’में नहीं ले सकेंगे हिस्साभारतीय एथलीट ने अब तक का अपना दूसरा सबसे अच्छा परिणाम पिछली गर्मियों में तुरकू में ही हासिल किया

नई दिल्ली: मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे ओलंपिक चैम्पियन भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के तुरकू में 13 जून को होने वाले प्रतिष्ठित पावो नुरमी खेलों से नाम वापस ले लिया है। इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि ओलंपिक चैंपियन भारतीय ने उन्हें ‘स्वास्थ्य’ से जुड़े कारणों से इस ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल इवेंट’ से अपनी भागीदारी को ‘रद्द’ करने की सूचना दी है। 

फिनलैंड एथलेटिक्स महासंघ की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ भाला फेंक ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी खेलों में अपनी भागीदारी रद्द कर दी। चोपड़ा के प्रबंधक ने प्रतियोगिता के आयोजकों को बताया है कि इस एथलीट को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, इसलिए (उनकी) भागीदारी रद्द करनी पड़ी।’’ पावो नूरमी खेलों के आयोजन से जुड़े जरी सलोनन ने कहा, ‘‘ बेशक, आखिरी समय में खिलाड़ियों के हटने से परेशानी होती है। 

चोपड़ा ने अब तक का अपना दूसरा सबसे अच्छा परिणाम पिछली गर्मियों में तुरकू में ही हासिल किया है। वह निश्चित रूप से प्रतियोगिता के लिए उतने ही उत्सुक थे जितना हम थे।’’ चोपड़ा ने 29 मई को बताया था कि वह एहतियात के तौर पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ‘एफबीके खेलों (चार जून)’ से हट गये थे। विश्व के शीर्ष रैंकिंग वाले इस खिलाड़ी ने 29 मई को ट्विटर के जरिये अपने चोटिल होने के बारे में बताया था। 

(कॉपी भाषा)

Web Title: Neeraj Chopra Withdraws From Paavo Nurmi Games 2023 Due To Injury

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे