नीरज चोपड़ा होंगे एशियन गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वज वाहक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2018 12:47 PM2018-08-10T12:47:25+5:302018-08-10T12:48:13+5:30

Neeraj Chopra: स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एशियन गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वज वाहक होंगे

Neeraj Chopra to be flag bearer of Indian contingent at opening ceremony of Asian Games 2018 | नीरज चोपड़ा होंगे एशियन गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वज वाहक

नीरज चोपड़ा होंगे एशियन गेम्स में भारत के ध्वज वाहक

नई दिल्ली, 10 अगस्त: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा 18 अगस्त से इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल का ध्वज वाहक चुना गया है। 20 वर्षीय नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं।  नीरज अंडर-20 वर्ल्ड चैंपयनशिप और और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। 

वह अब तक वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। चोपड़ा को इन एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

हरियाणा के चोपड़ा ने 2016 के साउथ एशियन गेम्स में 82.33 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। नीरज ने उसी साल अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा। हालांकि इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद वह 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने से चूक गए।

लेकिन 2017 के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 85.23 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीता।  नीरज ने इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड 86.47 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता और ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने। 

नीरज ने इस साल मई में दोहा डायमंड लीग में 87.43 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए एक बार फिर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Neeraj Chopra to be flag bearer of Indian contingent at opening ceremony of Asian Games 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे