राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप जनवरी तक के लिये स्थगित

By भाषा | Published: November 28, 2020 05:28 PM2020-11-28T17:28:24+5:302020-11-28T17:28:24+5:30

National Wrestling Championship postponed till January | राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप जनवरी तक के लिये स्थगित

राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप जनवरी तक के लिये स्थगित

नयी दिल्ली, 28 नवंबर भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कोरोना महामारी के कारण जनवरी 2021 तक स्थगित कर दी है ।

महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हालात अभी भी ठीक नहीं है ।ऐसे में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कराना संभव नहीं होगा । हम अगले साल जनवरी के आखिर में इसके आयोजन की कोशिश करेंगे ।’’

इसके मायने हैं कि अगले साल दो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप होंगी ।

तोमर ने कहा ,‘‘ हमने पहले भी ऐसा किया है जब हालात के कारण हमें ऐसा फैसला लेना पड़ा था ।’’

इस साल चैम्पियनशिप 18 से 20 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के गोंडा में होनी थी । तोमर ने कहा कि कोई और राज्य इसकी मेजबानी का इच्छुक हो तो स्थान बदला भी जा सकता है ।

उन्होंने यह भी कहा कि सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले व्यक्तिगत विश्व कप के लिये वे भारतीय टीम भेजने को तैयार हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने ट्रायल नहीं कराने का फैसला किया है और वे ही पहलवान इसमें जायेंगे जो दिल्ली में फरवरी में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप में भाग लेंगे । बजरंग पूनिया (65 किलो) , विनेश फोगाटा (53 किलो) , जितेंदर कुमार (74 किलो) और सोमबीर राठी (92 किलो) ने बाहर रहने की अनुमति मांगी थी जो दे दी गई है ।’’

तोमर ने कहा ,‘‘ बजरंग, विनेश और सोमबीर के वर्ग में कोई भाग नहीं लेगा । वहीं 74 किलो में नरसिंह यादव भारत की नुमाइंदगी करेंगे ।’’

इनके अलावा अंशु मलिक 57 किलो में और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक 65 किलो वर्ग में उतरेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Wrestling Championship postponed till January

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे