राष्ट्रीय खेलों के अहमदाबाद में आज भव्य उद्घाटन से पहले हुआ ड्रोन शो, पीएम मोदी ने ट्वीट की दिलचस्प तस्वीरें, वीडियो भी हो रहे वायरल

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2022 09:04 AM2022-09-29T09:04:11+5:302022-09-29T09:17:58+5:30

साल 2015 के बाद पहली बार देश में नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस बार इसकी मेजबानी गुजरात कर रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात के छह शहरों में होगा।

National Games opening in Ahmedabad today, Drone show held, PM Modi tweeted interesting pictures | राष्ट्रीय खेलों के अहमदाबाद में आज भव्य उद्घाटन से पहले हुआ ड्रोन शो, पीएम मोदी ने ट्वीट की दिलचस्प तस्वीरें, वीडियो भी हो रहे वायरल

गुजरात में नेशनल गेम्स-2022 का आयोजन (फोटो- ट्विटर)

Highlightsभारत में 7 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय खेलों का हो रहा है आयोजन, आज उद्घाटननेशनल गेम्स की मेजबानी इस बार गुजरात कर रहा है, राज्य के छह शहरों में खेला का आयोजन।राष्ट्रीय खेलों के दौरान 36 खेलों में 28 राज्यों और आठ केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

अहमदाबाद: राष्ट्रीय खेलों (National Games) का उद्घाटन आज अहमदाबाद में होने जा रहा है। इससे पहले बुधवार को अहमदाबाद के लोगों ने दिलचस्प ड्रोन शो का लुत्फ उठाया। इसकी कुछ तस्वीरें पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट की है। वहीं, कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साल 2015 के बाद पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देश में हो रहा है और इस बार मेजबानी गुजरात कर रहा है। 

राष्ट्रीय खेलों की हालांकि शुरुआत टेबल टेनिस की प्रतियोगिता से हो चुकी है जो इस माह 20 से 24 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय खेल में कई और खेल इवेंट भी शामिल है। उद्घाटन आज किया जाएगा। इन खेलों का आयोजन 10 अक्टूबर तक गुजरात में होना है। 

36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात के छह शहरों-गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में होगा। राष्ट्रीय खेलों के दौरान 36 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें 28 राज्यों और आठ केंद्र-शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 

पिछली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 2015 में केरल में हुआ था। इसमें 33 खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था। इस बार रोलर स्केटिंग, सॉफ्टबॉल और सॉफ्ट टेनिस को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है, जबकि बीच हैंडबॉल, बीच वॉलीबॉल और नौकायन को आयोजन से बाहर कर दिया गया है। योगासन और मलखंब को भी इस बार राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल किया जाएगा। 

नेशनल गेम्स सात साल बाद क्यों हो रहे हैं?

राष्ट्रीय खेलों का पिछला संस्करण 2015 में केरल में हुआ था। गोवा को 2016 में अगले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करनी थी, लेकिन लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण यह आयोजन स्थगित होता रहा। 2019 में, भारतीय ओलंपिक संघ ने खेलों के आयोजन में विफल रहने के लिए गोवा पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की भी धमकी दी थी। फिर साल 2020 में COVID-19 महामारी के कारण खेलों को एक बार फिर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

Web Title: National Games opening in Ahmedabad today, Drone show held, PM Modi tweeted interesting pictures

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे