CWG 2022: सिंगापुर को हराकर मिश्रित बैडमिंटन टीम फाइनल में, स्वर्ण पदक के लिए मलेशिया से मुकाबला आज

By शिवेंद्र राय | Published: August 2, 2022 11:42 AM2022-08-02T11:42:21+5:302022-08-02T11:45:18+5:30

राष्ट्रमंडल खेलों में आज का दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत बैडमिंटन और टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीत सकता है। बैडमिंटन में स्वर्ण पदक के लिए भारत का मुकाबला आज मलेशिया से होगा। राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अब तक कुल नौ पदक जीते हैं और इनमें से सात पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

Mixed badminton team in the CWG final compete with Malaysia for gold medal today | CWG 2022: सिंगापुर को हराकर मिश्रित बैडमिंटन टीम फाइनल में, स्वर्ण पदक के लिए मलेशिया से मुकाबला आज

पीवी सिंधु पर होंगी नजरें

Highlights मिश्रित बैडमिंटन टीम आज फाइनल मैच खेलेगीस्वर्ण पदक के लिए भारत का मुकाबला मलेशिया से होगापुरुष टेबल टेनिस टीम का भी आज फाइनल मुकाबला

बर्मिंघम: बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय बैडमिंटन टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पीवी सिंधु और युवा लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय टीम ने मिश्रित युगल मुकाबले के फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ भारतीय टीम का रजत पदक भी पक्का हो गया है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 3-0 से हराया। फाइनल में भारत  का मुकाबला मलेशिया की टीम से होगा। स्वर्ण पदक पर नजरें टिकाए भारत को फाइनल में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मलेशिया की टीम बेहद मजबूत है और अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैंपियन लोह कीन यू को हरा दिया। वहीं 2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने महिला एकल मुकाबले में जिया मिन येओ के खिलाफ जीत दर्ज की। इन दोनो के अलावा सात्विकसाईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल मुकाबले में योंग काई टेरी और एंडु जून कियान की जोड़ी को हराया।

पूरे सेमीफाइनल मैच के दौरान सबसे अहम मुकाबला लक्ष्य सेन का रहा। लक्ष्य सेन की टक्कर 9वीं रैंकिंग वाले विश्व चैंपियन लोह कीन यू के साथ था। लोह कीन यू ने शुरुआत में बेहद आक्रामक शुरुआत और पहले गेम में 4-0 की बढ़त बना ली। लेकिन लक्ष्य ने तुरंत ही मैच में वापसी की और स्कोर को 6-6 से बराबर कर दिया। लक्ष्य सेन ने इसके बाद अपनी बढ़त का बरकरार रखते हुए पहले गेम को 21-18 से जीता और दूसरे गेम 21-15 से जीत दर्ज करते हुए भारत के लिए रजत पदक पक्का कर दिया। स्वर्ण पदक के लिए भारत का मुकाबला आज मलेशिया से होगा। यह मैच रात दस बजे शुरू होगा।

राष्ट्रमंडल खेलों में  आज भारत दो स्वर्ण पदक जीत सकता है। पुरुष टेबल टेनिस टीम का भी फाइनल मुकाबला शाम 6 बजे से शुरू होगा।  भारत ने अब तक कुल नौ पदक जीते हैं और इनमें से सात पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं। इस लिहाज से आज का दिन भारत के लिए बेहद अहम रहने वाला है।

Web Title: Mixed badminton team in the CWG final compete with Malaysia for gold medal today

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे