मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, पत्नी भी डटकर लड़ रही हैं कोविड-19 संक्रमण से

By भाषा | Published: June 6, 2021 06:42 PM2021-06-06T18:42:31+5:302021-06-06T18:42:31+5:30

Milkha Singh's condition continues to improve, wife is also fighting vigorously against Kovid-19 infection | मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, पत्नी भी डटकर लड़ रही हैं कोविड-19 संक्रमण से

मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार, पत्नी भी डटकर लड़ रही हैं कोविड-19 संक्रमण से

चंडीगढ़, छह जून कोविड-19 वायरस से संक्रमित भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार हो रहा है जिसकी जानकारी पीजीआईएमईआर (स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान) अस्पताल के प्रवक्ता ने रविवार को दी।

मिल्खा सिंह (91 वर्ष) पीजीआईएमईआर के आईसीयू में हैं। अस्पताल के प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा, ‘‘महान धावक मिल्खा सिंह की हालत में लगातार सुधार दिख रहा है जिन्हें कोविड-19 के उपचार के लिये तीन जून से आईसीयू में भर्ती किया गया था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके सभी चिकित्सीय मानकों के हिसाब से छह जून को उनकी हालत पिछले दिनों से बेहतर है। ’’

मिल्खा सिंह के परिवार ने भी प्रवक्ता के जरिये एक बयान जारी कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

प्रवक्ता के अनुासर उनकी पत्नी निर्मल कौर (82 वर्ष) का बीमारी से डटकर सामना करना जारी है जो मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Milkha Singh's condition continues to improve, wife is also fighting vigorously against Kovid-19 infection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे