मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन के स्तर में कमी के कारण अस्पताल में फिर कराया गया भर्ती

By दीप्ती कुमारी | Published: June 4, 2021 09:10 AM2021-06-04T09:10:54+5:302021-06-04T09:10:54+5:30

'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह की तबीयत एक बार फिर ज्यादा बिगड़ गई है। उनका ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद गुरुवार को उन्हें चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

milkha singh admitted to hospital in chandigarh due to dipping levels in oxygen | मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन के स्तर में कमी के कारण अस्पताल में फिर कराया गया भर्ती

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsफ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैडॉक्टरों के अनुसार मिल्खा सिंह के ऑक्सीजन के स्तर में कमी आई हैसिंह की पत्नी निर्मला कौर को भी पिछले शनिवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था

चंडीगढ़:  भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को गुरुवार को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में ऑक्सीजन के स्तर में लगातार कमी होने के कारण भर्ती कराया गया ।  अस्पताल के प्रवक्ता अशोक कुमार ने कहा कि 'उन्हें गुरुवार दोपहर 3:35 पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ कोविड अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था । '

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि 'फ्लाइंग सिख  सिंह को गुरुवार दोपहर 3:35 में पीजीआईएमईआर के कोविड अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है । फिलहाल उनकी स्थिति अभी स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है ।'

मिल्खा सिंह को रविवार को मिली थी अस्पताल से छुट्टी 

91 वर्षीय मिल्खा सिंह को परिवार के अनुरोध पर पिछले रविवार को एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी । कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें  अस्पताल में भर्ती कराया गया था । वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे ।

मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मला कौर को भी पिछले शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था । वही 82 साल की है ।

मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मला कौर का कोरोना निमोनिया का इलाज चल रहा था । मिल्खा सिंह को पिछले हफ्ते सोमवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि उनकी पत्नी को भी उसी हफ्ते दो दिन बाद यानी बुधवार को भर्ती कराया गया था। 

मिल्खा सिंह एशियाई खेलों में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता है। वे 1960 के रोम ओलंपिक में चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे थे और ये भी उनकी अहम उपलब्धियों में से एक है।  मिल्खा सिंह को 1959 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था ।

Web Title: milkha singh admitted to hospital in chandigarh due to dipping levels in oxygen

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे