मैरी कॉम ने संन्यास की चर्चा को बताया अफवाह, कहा- 'ओलंपिक गोल्ड है मेरा सपना'

By विनीत कुमार | Published: April 17, 2018 08:24 PM2018-04-17T20:24:04+5:302018-04-17T20:26:48+5:30

भारतीय मुक्केबाजी दल ने गोल्ड कोस्ट में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज सहित कुल 9 मेडल जीते।

mary kom says no plan of retirement and aiming for olympic gold tokyo 2020 | मैरी कॉम ने संन्यास की चर्चा को बताया अफवाह, कहा- 'ओलंपिक गोल्ड है मेरा सपना'

Mary Kom

नई दिल्ली, 17 अप्रैल: पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन और हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्टार महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने फिलहाल संन्यास लेने की चर्चाओं को दरकिनार किया है। मैरी कॉम ने मंहलवार को कहा कि उनकी अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है और वे अपने आलोचकों को ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर दिखाएंगी।

राज्य सभा सांसद मैरी कॉम ने पिछले ही हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के 45-48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। 35 साल की मैरी कॉम पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही थीं। मैरी इससे पहले लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। गोल्ड कोस्ट से लौटने के बाद मैरी कॉम ने पत्रकारों से कहा, 'मैंने कभी रिटायरमेंट की बात नहीं की। यह केवल अफवाह हैं। मैंने भी जब इस बारे में सुना तो मैं हैरान थी।' (और पढ़ें- अगर सुशील कुमार जाते तो भारत रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतता: बाबा रामदेव)

बता दें कि भारतीय मुक्केबाजी दल ने गोल्ड कोस्ट में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज सहित कुल 9 मेडल जीते। मैरी कॉम ने कहा, 'मैं एक ओलंपिक गोल्ड का सपना देख रही हूं।'

अपनी उम्र पर कुछ आलोचनाओं का जवाब देते हुए तीन बच्चों की मां मैरी कॉम ने पिछले साल नवंबर में पांचवीं बार एशियन विमेंस चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया था।

मैरी कॉम ने कहा, 'मेरी उम्र की बात कहां आ गई। मेरे पास आओ और फिर मैं बताती हूं कि मैं क्या कर सकती हूं। यह (उम्र की) बात दिमाग से निकाल देनी चाहिए। मैं जानता हूं कि मेरा शरीर कब मुझे कहेगा कि अब रूकने का समय है।' (और पढ़ें- CWG 2018: हरियाणा सरकार करेगी एथलीट्स का सम्मान, गोल्ड मेडल जीतने वाले को मिलेंगे 1.5 करोड़)

Web Title: mary kom says no plan of retirement and aiming for olympic gold tokyo 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे