मनु भाकर का राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जोरदार प्रदर्शन, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीते दोनों गोल्ड

By भाषा | Published: December 27, 2018 06:48 PM2018-12-27T18:48:41+5:302018-12-27T18:48:41+5:30

Manu Bhaker: युवा निशानेबाज मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में महिला और जूनियर फाइनल इवेंट्स में 10 मीटर एयर पिस्टल के गोल्ड जीते

Manu Bhaker wins Women and junior 10m air pistol gold at national selection trials | मनु भाकर का राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में जोरदार प्रदर्शन, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीते दोनों गोल्ड

मनु भाकर ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में सीनियर और जूनियर इवेंट्स में जीते गोल्ड

नई दिल्ली, 27 दिसंबर: युवा मनु भाकर ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय चयन ट्रायल की 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला और जूनियर फाइनल दोनों वर्ग में खिताब जीते।

युवा ओलंपिक, आईएसएसएफ विश्व कप और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा की मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 242.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

इस वर्ग में 13 साल की ईशा सिंह 240.2 अंक के साथ दूसरे जबकि अनुराधा 219.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

मनु क्वॉलीफिकेशन में 579 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। बुधवार को क्वॉलिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करके शीर्ष पर रही दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू फाइनल में 197.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं।

डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जूनियर फाइनल में 16 साल की मनु ने 244.5 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। ईशा दूसरे जबकि यशस्वी जोशी तीसरे स्थान पर रहीं।

युवा 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल सौम्या ध्यानी ने 241 . 4 अंक के साथ जीता। विभूति भाटिया (237 . 6) और यशस्वी जोशी (215.3) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

Web Title: Manu Bhaker wins Women and junior 10m air pistol gold at national selection trials

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे