Video: निशानेबाज मनु भाकर चला रहीं ट्रैक्टर, कोरोना के बीच घुसवारी का उठाया जमकर लुत्फ

By भाषा | Published: June 24, 2020 09:02 PM2020-06-24T21:02:47+5:302020-06-24T21:02:47+5:30

युवा भारतीय शूटर मनु भाकर कोरोना काल में अपने शौक पूरे कर रही हैं। वह इस दौरान घुड़सवारी करती भी नजर आईं...

Manu Bhaker takes to driving tractors, riding horses and painting | Video: निशानेबाज मनु भाकर चला रहीं ट्रैक्टर, कोरोना के बीच घुसवारी का उठाया जमकर लुत्फ

Video: निशानेबाज मनु भाकर चला रहीं ट्रैक्टर, कोरोना के बीच घुसवारी का उठाया जमकर लुत्फ

Highlightsनिशानेबाज मनु भाकर चला रही ट्रैक्टर।कोरोना के बीच कड़ी ट्रेनिंग और योग।

कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम होता नहीं दिख रहा जिससे शीर्ष निशानेबाज मनु भाकर रोजमर्रा की एक जैसी ट्रेनिंग की बोरियत को खत्म करने के लिये खेतों में ट्रैक्टर चलाने के अलावा अपने शौक जैसे पेंटिंग और घुड़सवारी करने में समय बिता रही हैं।

मानसिक रूप भी फिट रहना जरूरी: कोविड-19 महामारी के चलते अभी खेल गतिविधियां शुरू नहीं हो पायी हैं, जिससे मनु हरियाणा के झज्जर जिले में अपने गांव गोरिया में ट्रेनिंग करने में जुटी हैं। अठारह वर्ष की निशानेबाज हालांकि शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिये अन्य चीजें भी कर रही हैं।

मनु ने कहा, ‘‘महामारी को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। मैं पेंटिंग करने के अलावा घुड़सवारी कर रही हूं और खेतों में ट्रैक्टर भी चला रही हूं।’’ टोक्यो ओलंपिक भी अगले साल तक स्थगित हो चुके हैं और कई अन्य प्रतियोगितायें भी स्थगित हो गयी या रद्द हो गयी हैं तो खिलाड़ियों के लिये ध्यान एकाग्रचित्त रखना चुनौती बन जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रही हूं और ध्यान केंद्रित किये हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘योग और ध्यान इसमें काफी अहम भूमिका निभाते हैं, विशेषकर कोविड-19 द्वारा पैदा हुई इन मुश्किल परिस्थितियों में। इनसे मानसिक और शारीरिक समस्या निपटने में मदद मिलती है। जब आप ध्यान लगाते हो तो आप मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हो, आप जानते हो कि एकाग्र कैसे हुआ जाये।’’

हाल के दिनों में नहीं खेला टूर्नामेंट: यह पूछने पर कि जब चीजें सामान्य होंगी और खेल गतिविधियां शुरू होंगी तो खिलाड़ियों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है तो मनु ने कहा कि उनके लिये यह ज्यादा समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल के दिनों में कोई टूर्नामेंट नहीं खेला। शिविर भी रद्द हो गये। लेकिन मैं अपने गृहनगर में ट्रेनिंग कर रही हूं ताकि मेरा ध्यान केंद्रित रहे।’’

Web Title: Manu Bhaker takes to driving tractors, riding horses and painting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे