ISSF World Cup: मनु भाकर ने तोड़ा 10 मीटर एयर पिस्टल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 21, 2019 09:42 AM2019-11-21T09:42:21+5:302019-11-21T09:42:21+5:30

मनु भाकर ने गुरुवार को इतिहास रच रचते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Manu Bhaker breaks junior world record in 10m Air Pistol, bags India's first gold at 2019 ISSF World Cup | ISSF World Cup: मनु भाकर ने तोड़ा 10 मीटर एयर पिस्टल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

ISSF World Cup: मनु भाकर ने तोड़ा 10 मीटर एयर पिस्टल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

Highlightsमनु भाकर ने शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।इस दौरान मनु भाकर ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।2019 शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का पहला गोल्ड मेडल है।

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने गुरुवार को इतिहास रच रचते हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौरान मनु भाकर ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया और 244.7  का स्कोर भी हासिल किया। 2019 शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का पहला गोल्ड मेडल है। भारत की अन्य निशानेबाज यशस्विनी देसवाल भी इस स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा में थीं, लेकिन वह फाइनल राउंड में छठे स्थान पर रहीं।

इससे पहले मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थीं। इसके अलावा भारत की अन्य निशानेबाद राही सरनोबत फाइनल्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली मनु ने प्रिसिशन में 292 और रैपिड इवेंट में 291 का स्कोर किया। उनका क्वालिफायर में कुल स्कोर 583 रहा था।

Web Title: Manu Bhaker breaks junior world record in 10m Air Pistol, bags India's first gold at 2019 ISSF World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे