मालविका आरएसएल लिथुआनिया अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में

By भाषा | Published: June 13, 2021 05:57 PM2021-06-13T17:57:17+5:302021-06-13T17:57:17+5:30

Malvika in final of RSL Lithuania International | मालविका आरएसएल लिथुआनिया अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में

मालविका आरएसएल लिथुआनिया अंतरराष्ट्रीय के फाइनल में

कौनास (लिथुआनिया), 13 जून भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड ने रविवार को यहां फ्रांस की अन्ना तात्रानोवा को सीधे गेम में हराकर आरएसएल लिथुआनियाई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय ने एकतरफा मुकाबले में अन्ना को 21-13 21-10 से शिकस्त दी और अब इस 19 साल की खिलाड़ी का सामना फाइनल में आयरलैंड की चौथी वरीय रशेल डाराग से होगा।

पिछले महीने आस्ट्रियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची मालविका ने स्थानीय खिलाड़ी विल्टे पालौस्केटे को शुरूआती दौर में 21-6 21-10 से हराया था। इसके बाद उन्होंने इस्राइल की हेली निमान को 21-10, 21-11 से मात दी।

क्वार्टरफाइनल में उन्होंने आस्ट्रिया की कैट्रिन नूडोल्ट पर 21-12 21-9 से जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malvika in final of RSL Lithuania International

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे