मलिक ओलंपिक क्वालीफिकेशन से एक जीत दूर, धनकड़ और कादियान बाहर

By भाषा | Published: May 6, 2021 07:52 PM2021-05-06T19:52:09+5:302021-05-06T19:52:09+5:30

Malik one win away from Olympic qualification, Dhankad and Qadian out | मलिक ओलंपिक क्वालीफिकेशन से एक जीत दूर, धनकड़ और कादियान बाहर

मलिक ओलंपिक क्वालीफिकेशन से एक जीत दूर, धनकड़ और कादियान बाहर

सोफिया (बुल्गारिया) छह मई भारतीय पहलवान सुमित मलिक तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने से एक जीत दूर है जबकि अमित धनखड़ और सत्यव्रत कादियान गुरूवार को यहां प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में हारने के बाद विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गये।

सुमित 125 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के अयाल लाजरेव के खिलाफ आखिरी 25 सेकेंड में 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी क्षणों में वह एक अंक हासिल करने में सफल रहे। उन्होंने 2-2 की बराबारी में अंतिम अंक हासिल करने के आधार पर जीत दर्ज की।

अगले दौर में भी उन्होंने मोल्दोवा के अलेक्जेंडर रामानोव से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 की जीत दर्ज की।

मलिक ने क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के रूस्तम इस्कंदरी को पटखनी दी। इस मुकाबले में वह 2-0 की बढ़त के बाद 2-4 से पिछड़ गए थे लेकिन फिर चार अंक हासिल कर उन्होंने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ओलंपिक टिकट के उन्हें सेमीफाइनल में वेनेजुएला के डेनियल डियाज रोबर्ट्टी की चुनौती से पार पाना होगा। प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी को तोक्यो खेलों का टिकट मिल जाएगा।

इससे पहले धनखड़ 74 किग्रा क्वालीफिकेशन बाउट में मोल्दोवा के मिहेल सावा से 6-9 से हार गये जिससे ओलंपिक का उनका सपना टूट गया। पहले पीरियड में 0-4 से पिछड़ने के बाद धनकर ने दूसरे पीरियड में वापसी की लेकिन वह मोल्दोवा के पहलवान को पटखनी नहीं दे सके।

धनकड़ की हार से यह भी तय हो गया कि तोक्यो खेलों के 74 किग्रा वर्ग में भारत को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के इस आखिरी टूर्नामेंट में कादियान (97 किग्रा) ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्यूटो रिको के इवान अमादौर रामोस को 5-2 से हराया।

क्वार्टर फाइनल में कादियान बुल्गारिया के अहमद सुतानोविच के खिलाफ आखिरी 20 सेकेंड से पहले 5-1 की बढ़त के साथ बेहतर स्थिति में थे लेकिन स्थानीय पहलवान ने चार अंक हासिल कर चौकाने वाले प्रदर्शन के साथ उनके तोक्यो ओलंपिक में जाने के सपने को तोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malik one win away from Olympic qualification, Dhankad and Qadian out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे