मिलान, एक मार्च (एपी) रोमेलु लुकाकु ने मैच शुरू होने पर 32वें सेकेंड में गोल करने के अलावा दो अन्य गोल में भी मदद की जिससे इंटर मिलान ने जेनोआ को 3-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
लुकाकु के शुरुआती गोल से इंटर ने दबाव बनाया लेकिन उसे अपनी बढ़त दोगुनी करने के लिये 69वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसकी तरफ से यह गोल माटियो डॉर्मिया ने किया। स्थानापन्न अलेक्सिस सांचेज ने 77वें मिनट में तीसरा गोल किया।
इस जीत से इंटर मिलान ने दूसरे नंबर की टीम एसी मिलान पर चार अंक की बढ़त बनाये रखी। एसी मिलान ने एक अन्य मैच में रोमा को 2-1 से हराया। एक अन्य मैच में अटलांटा ने संपडोरिया को 2-0 से हराकर चौथा स्थान हासिल कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Lukaku scored in 32nd second, easy win over Inter Milan