लॉकडाउन बढ़ा, SAI ने भी 3 मई तक प्रशिक्षण शिविरों को किया स्थगित

By भाषा | Published: April 14, 2020 11:45 AM2020-04-14T11:45:43+5:302020-04-14T11:45:43+5:30

Sports Authority of India (SAI): देश में 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 19 दिनों के लॉकडाउन के दूसरे चरण की घोषणा के बाद भारतीय खेल प्राधिकारण ने प्रशिक्षिण शिविरों भी 3 मई तक किया स्थगित

Lockdown: SAI suspends camps till May 3 | लॉकडाउन बढ़ा, SAI ने भी 3 मई तक प्रशिक्षण शिविरों को किया स्थगित

भारतीय खेल प्राधिकरण ने सभी प्रशिक्षण शिविर 3 मई तक किए स्थगित

Highlightsराष्ट्रीय लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है तो शिविर भी तीन मई तक स्थगित रहेंगे: साइकोरोना वायरस से भारत में 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 300 से ज्यादा की मौत

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के देश भर के सभी प्रशिक्षण शिविर तीन मई तक स्थगित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये राष्ट्रीय लॉकडाउन में विस्तार की घोषणा करने के बाद यह फैसला किया गया।

साइ सूत्रों ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मंगलवार को पीटीआई से कहा, ‘‘राष्ट्रीय लॉकडाउन के कारण साइ के सभी शिविरों को 14 अप्रैल तक स्थगित किया गया था। हम 14 अप्रैल के बाद आगे के बारे में फैसला करने पर विचार कर रहे थे लेकिन अब जबकि राष्ट्रीय लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है तो शिविर भी तीन मई तक स्थगित रहेंगे।’’

भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों को हालांकि साइ हॉस्टलों में रहने की अनुमति दी जाएगी। चोपड़ा पिछले महीने तुर्की से लौटने के बाद एनआईएस पटियाला में हैं। सूत्रों ने कहा, ‘‘जो खिलाड़ी साइ बेंगलुरू और पटियाला में हैं, वे पूर्व की तरह वहीं रहेंगे।’’ कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,000 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये हैं। 

Web Title: Lockdown: SAI suspends camps till May 3

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे