लेन्स ने रेम्स को हराकर दूसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की

By भाषा | Updated: October 2, 2021 11:39 IST2021-10-02T11:39:10+5:302021-10-02T11:39:10+5:30

Lanes beat Reims to consolidate second place | लेन्स ने रेम्स को हराकर दूसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की

लेन्स ने रेम्स को हराकर दूसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की

लेन्स, दो अक्टूबर (एपी) आर्नोड कलिमुएन्डो के दो गोल की बदौलत लेन्स ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रेम्स को 2-0 से हराकर फ्रेंच फुटबॉल लीग में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की।

पेरिस सेंट जर्मेन से दूसरी बार उधार पर आए 19 साल के आर्नोड ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर गोल दागने के बाद 52वें मिनट में दूसरा गोल दागा।

रेम्स के मिडफील्डर ह्युगो एकिटिके के फाउल पर लेन्स को पेनल्टी मिली थी। लेन्स के केविन डेंसो के चेहरे पर उनका जूता लगा था और वीडियो रैफरल के बाद उन्हें लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद रेम्स को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा।

लेन्स ने इस जीत से दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम ने अब तक नौ मैचों में से सिर्फ एक गंवाया है।

रेम्स की टीम तीसरी हार के बाद 12वें स्थान पर खिसक गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lanes beat Reims to consolidate second place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे