क्रेजीकोवा ने फ्रेंच ओपन में दो खिताब जीते

By भाषा | Published: June 13, 2021 05:26 PM2021-06-13T17:26:15+5:302021-06-13T17:26:15+5:30

Krzykova wins two titles at French Open | क्रेजीकोवा ने फ्रेंच ओपन में दो खिताब जीते

क्रेजीकोवा ने फ्रेंच ओपन में दो खिताब जीते

पेरिस, 13 जून (एपी) फ्रेंच ओपन में अपना पहला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के एक दिन बाद बारबोरा क्रेजीकोवा ने रविवार को यहां युगल स्पर्धा की ट्राफी भी अपने नाम की और वह 2000 में मैरी पीयर्स के बाद रोलां गैरां में एकल और युगल खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयीं।

चेक गणराज्य की क्रेजीकोवा ने हमवतन कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर महिला युगल फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को आसानी से 6-4 6-2 से शिकस्त दी।

अनास्तासिया पावलूचेंकोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाली क्रेजीकोवा ने सिनियाकोवा के साथ तीसरी मेजर ट्राफी जीती और युगल रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी सुनिश्चित की।

क्रेजीकोवा और सिनयाकोवा की रोलां गैरां में यह दूसरी ट्राफी है जिन्होंने 2018 में भी यहां युगल खिताब जीता था। इन दोनों ने 2013 में पेरिस में ही जूनियर खिताब भी जीता था।

रोलां गैरां 2020 की एकल चैम्पियन स्वियातेक और माटेक सैंड्स केवल तीसरे टूर्नामेंट में ही साथ में खेल रही थीं। पोलैंड और अमेरिकी खिलाड़ी की जोड़ी 1-5 से पिछड़ रही थी और उन्होंने अगले तीन गेम जीत लिये लेकिन वे क्रेजीकोवा और सिनियाकोवा को इसे अपने नाम करने से नहीं रोक सकीं जिन्होंने 43 मिनट में ही पहला सेट जीत लिया।

दूसरे सेट में भी क्रेजीकोवा और सिनयाकोवा ने दबदबा बनाते हुए बैकहैंड विनर से जीत हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Krzykova wins two titles at French Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे