15 साल के जेरेमी ने रचा नया इतिहास, यूथ ओलंपिक में दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 9, 2018 10:33 AM2018-10-09T10:33:47+5:302018-10-09T10:33:47+5:30

Jeremy Lalrinnunga: मिजोरम के 15 वर्षीय वेटलिफ्टर जेरेमी ललरिनुंगा ने यूथ ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है

Jeremy Lalrinnunga wins India's first ever gold medal at Youth Olympics | 15 साल के जेरेमी ने रचा नया इतिहास, यूथ ओलंपिक में दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल

जेरेमी ने भारत को दिलाया यूथ ओलंपिक इतिहास का पहला मेडल

ब्यूनस आयर्स, 09 अक्टूबर: वेटलिफ्टर जेरेमी ललरिनुंगा ने नया यूथ ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। 15 वर्षीय जेरेमी ने तीसरे यूथ ओलंपिक में पुरुषों की 62 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड मेडल जीता।

मिजोरम की राजधानी आईजोल से आने वाले जेरेमी, जो इससे पहले वर्ल्ड यूथ ओलंपिक में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं, ने सोमवार को अर्जेंटीना की राजधानी में कुल 274 किलोग्राम (124+150 किग्रा) वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता। 

इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल तुर्की के तॉप्तस केनर ने कुल 263 किलोग्राम (122+141 किग्रा) उठाते हुए जीता जबकि ब्रॉन्ज मेडल कोलंबिया के विल्ला एस्टीवान जोस ने कुल 260 किलोग्राम (115+143 किग्रा) वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज जीता।

26 अक्टूबर को 16 साल के होने जा रहे जेरेमी को भारतीय वेटलिफ्टिंग का अगला स्टार माना जा रहा है। 

इससे पहले जेरेमी ने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशियन चैंपियनशिप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

जेरेमी के गोल्ड मेडल का मतलब ये भी है कि भारत यूथ ओलंपिक के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल कर लिया है क्योंकि इसके पहले के दो यूथ ओलंपिक में वह कभी भी गोल्ड नहीं जीत पाया था।

भारत पहले ही इस यूथ ओलंपिक में चार मेडल जीत चुका है। इनमें तुषार माने और मेहुली घोष ने 10 मीटर रायफल शूटिंग में एक-एक सिल्वर जीते हैं जबकि थंगजम तबाबी देवी ने 44 किलोग्राम कैटिगरी में सिल्व जीतते हुए भारत को जूडो का पहला मेडल दिलाया।

भारत ने नानजिंग में 2014 में हुए पिछले यूथ ओलंपिक खेलों में सिर्फ सिल्वर और एक ब्रॉन्ज समेत कुल दो मेडल जीते थे जबकि 2010 में सिंगापुर में हुए पहले यूथ ओलंपिक में भारत ने 6 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीते थे। भारत ने इन खेलों में अपना 47 सदस्यीय दल भेजा है जो अब तक का सबसे बड़ा दल है।

Web Title: Jeremy Lalrinnunga wins India's first ever gold medal at Youth Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे