16 साल के भारतीय वेटलिफ्टर ने रचा इतिहास, उठाया रिकॉर्ड तोड़ वजन

By भाषा | Published: April 21, 2019 04:59 PM2019-04-21T16:59:33+5:302019-04-21T16:59:33+5:30

जेरेमी ने ग्रुप बी में 67 किलो वर्ग में स्नैच में युवा, विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा।

Jeremy Lalrinnunga smashes Youth World record, national senior record | 16 साल के भारतीय वेटलिफ्टर ने रचा इतिहास, उठाया रिकॉर्ड तोड़ वजन

(Photo Courtesy: Twitter)

युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुंगा ने रविवार को एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करके अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे। जेरेमी ने ग्रुप बी में 67 किलो वर्ग में स्नैच में युवा, विश्व और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने तीन में से दो प्रयास में 130 और 134 किलो वजन उठाया । पिछला रिकार्ड भी उनके ही नाम था, जब उन्होंने इस साल 131 किलो वजन उठाया था।

जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में अपने शरीर के वजन से दुगुना वजन दो सफल प्रयासों (157 और 163 किलो) में उठाया । उन्होंने कजाखस्तान के साइखान तेइसुयेव का 161 किलो का रिकार्ड तोड़ा। जेरेमी ने कुल 297 किलो वजन उठाया और वह पाकिस्तान के ताल्हा तालिब से पीछे रहे, जिन्होंने 304 किलो वजन उठाया था। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफाइंग भी है, जिसके अंक तोक्यो ओलंपिक 2020 की आखिरी रैंकिंग के वक्त गिने जायेंगे।

Web Title: Jeremy Lalrinnunga smashes Youth World record, national senior record

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे