खेल रत्न के लिए जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम की अनुशंसा, लगातार तीसरी बार भेजा गया नाम

By भाषा | Published: May 31, 2020 06:54 AM2020-05-31T06:54:59+5:302020-05-31T07:04:45+5:30

Neeraj Chopra: स्टार जैवलिथ थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश भारतीयय एथलेटिक्स महासंघ ने इस साल के खेल रत्न पुरस्कारों के लिए की है, इससे पहले 2018, 2019 में भी उनके नाम की अनुशंशा की गई थी

Javelin Thrower Neeraj Chopra recommended for Khel Ratna | खेल रत्न के लिए जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम की अनुशंसा, लगातार तीसरी बार भेजा गया नाम

एएफआई ने खेल रत्न के लिए नीरज चोपड़ा के नाम की सिफारिश की (File Photo)

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की समिति ने लगातार तीसरी बार स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नाम की अनुशंसा खेल रत्न पुरस्कार के लिये की है। 22 बरस के चोपड़ा ट्रैक और फील्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम की अनुशंसा एएफआई ने की है।

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार दिया गया था। उस साल खेलरत्न के लिये भी उनका नाम भेजा गया था। पिछले साल भी खेलरत्न के लिये उनके नाम की अनुशंसा की गई थी।

एक सूत्र ने कहा,‘‘नीरज अकेले एथलीट हैं जिनके नाम की इस साल खेल रत्न के लिये अनुशंसा की गई है।’’चोपड़ा ने इस साल जनवरी में चोट से वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका में हुई प्रतिोगिता में 87.86 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाई कर लिया है। वह कोहनी की चोट के कारण पिछले पूरे सत्र से बाहर थे।

वहीं 2019 में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में एक स्वर्ण पदक और 2018 के एशियाई खेलों में दो रजत पदक (100 मीटर और 200 मीटर में एक), जीतने वाली शीर्ष धाविकका दुती चंद के नाम की सिफारिश ओडिशा सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए पहले ही की जा चुकी है।

खेल रत्न पुरस्कार विजेता को क पदक, एक प्रमाण पत्र और 7.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। 

Web Title: Javelin Thrower Neeraj Chopra recommended for Khel Ratna

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे