ISSF World Cup: मनु भाकर, सौरभ चौधरी का कमाल, शूटिंग वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता गोल्ड मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2019 04:13 PM2019-02-27T16:13:24+5:302019-02-27T16:14:36+5:30

Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary: भारत की स्टार युवा शूटर्स की जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में जीता गोल्ड

ISSF World Cup: Manu Bhaker, Saurabh Chaudhary wins gold medal in 10m Air Pistol Mixed team event | ISSF World Cup: मनु भाकर, सौरभ चौधरी का कमाल, शूटिंग वर्ल्ड कप मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता गोल्ड मेडल

शूटिंग वर्ल्ड कप में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता गोल्ड मेडल

भारतीय शूटर्स की युवा जोड़ी मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने बुधवार (27 फरवरी) को दिल्ली में ISSF वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में गोल्ड मेडल जीतते हुए अपना कमाल दिखाया।

भारतीय जोड़ी फाइनल में 483.4 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही और 477.7 अंक बटोरने वाली चीनी जोड़ी से 5 अंक आगे रही। 

सौरभ और मनु की जोड़ी ने इससे पहले क्वॉलिफिकेशन राउंड में 778 अंक अर्जित करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी और पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हिना सिद्धू और अभिषेक वर्मा की जोड़ी 770 अंक जुटाते हुए नौवें स्थान पर रही और फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।


सौरभ ने पुरुषों के इवेंट में भी जीता है गोल्ड 

सौरभ चौधरी इस टूर्नामेंट में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतते हुए पहले ही इतिहास रच चुके हैं। सौरभ ने ये गोल्ड 245 अंकों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाते हुए जीता था, हालांकि ये अब भी उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 0.5 अंक कम है जो उन्होंने चांगवॉन में हुई 2018 में हुई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 245.5 अंक अर्जित करते हुए किया था। 

अपने पहले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए सौरभ ने वर्ल्ड कप जीतते हुए 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत का एक कोटा पक्का किया। 

मनु हालांकि रविवार को महिलाओं की 25 मीटर एयर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में पांचवें स्थान पर रही थीं। वहीं हिना सिद्धू भी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रही थीं।    

Web Title: ISSF World Cup: Manu Bhaker, Saurabh Chaudhary wins gold medal in 10m Air Pistol Mixed team event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे