आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप: जूनियर निशानेबाजों ने भारत को दिलाया सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

By भाषा | Published: September 11, 2018 01:30 PM2018-09-11T13:30:44+5:302018-09-11T13:30:44+5:30

भारत की जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में रजत, जबकि इसी स्पर्धा में गुरनिहाल सिंह गार्चा ने यहां मंगलवार को व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता।

issf world championships: junior shooter add silver and bronze medal to india's medal tally | आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप: जूनियर निशानेबाजों ने भारत को दिलाया सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप: जूनियर निशानेबाजों ने भारत को दिलाया सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

चांगवोन (दक्षिण कोरिया), 11 सितंबर। भारत की जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में रजत, जबकि इसी स्पर्धा में गुरनिहाल सिंह गार्चा ने यहां मंगलवार को व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता। गुरनिहाल (119), अनंतजीत सिंह नारुका (117) और आयुश रुद्रराजू (119) की तिकड़ी ने 355 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। सोमवार को पहले दिन के क्वालीफाइंग मुकाबले के बाद भारतीय टीम शीर्ष पर चल रही थी।

उन्नीस साल के गुरनिहाल ने छह निशानेबाजों के व्यक्तिगत फाइनल में भी जगह बनाई और 46 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इटली के एलिया सद्रुसिओली ने 55 अंक के साथ स्वर्ण जबकि अमेरिका के निक मोशेटी ने 54 अंक के साथ रजत पदक जीता।

भारत पदक तालिका में सात स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल 22 पदक हासिल करके आईएसएसएफ की इस शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर चल रहा है। यह 2020 ओलंपिक का पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है। टीम स्पर्धा में चेक गणराज्य ने 356 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। इटली ने 354 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

जूनियर महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय टीम 3383 अंक के साथ 14वें स्थान पर रही। भारतीय टीम में शामिल भक्ति खामकर (1132), शिरिन गोदारा (1130) और आयुषी पोडेर (1121) व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने में विफल रहे।

सीनियर निशानेबाज का निराशाजनक प्रदर्शन हालांकि आज भी जारी रहा जब महिला स्कीट टीम 319 अंक के साथ नौवें स्थान पर रही। रश्मी राठौड़ (108), महेश्वरी चौहान (106) और गनेमत सेखों (105) व्यक्तिगत फाइनल में जगह नहीं बना सके। भारत की अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ही इस प्रतियोगिता से महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रही हैं।

Web Title: issf world championships: junior shooter add silver and bronze medal to india's medal tally

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे