कोसोवो महिला बॉक्सर को लेकर विवाद, IOA को डर- भविष्य में भारत की मेजबानी पर आ सकता है खतरा

By भाषा | Published: November 14, 2018 11:49 AM2018-11-14T11:49:59+5:302018-11-14T11:50:17+5:30

भारत दरअसल कोसोवो को मान्यता नहीं देता जो दक्षिण पूर्व यूरोप का विवादास्पद क्षेत्र है।

ioa feels kosovo boxer donjeta sadiku visa issue may damage india hopes hosting world events | कोसोवो महिला बॉक्सर को लेकर विवाद, IOA को डर- भविष्य में भारत की मेजबानी पर आ सकता है खतरा

कोसोवो की मुक्केबाज डानजेता साडिकू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को डर है कि अगर आगामी महिला विश्व चैम्पियनशिप के लिये कोसोवो की एकमात्र मुक्केबाज को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी तो भारत पर भविष्य में बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट की मेजबानी गंवाने का जोखिम बना रहेगा। 

गुरूवार से शुरू हो रही चैम्पियनशिप में कोसोवो की मुक्केबाज डानजेता साडिकू की भागीदारी पर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि भारत सरकार ने अभी तक इस मुक्केबाज और उनके दो कोचों को वीजा नहीं दिया है। 

क्या है पूरा विवाद?

भारत कोसोवो को मान्यता नहीं देता जो दक्षिण पूर्व यूरोप का विवादास्पद क्षेत्र है। लेकिन साडिकू के पास अल्बानिया का पासपोर्ट है तो भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को इस मुद्दे के सुलझने की उम्मीद है। भारत के अल्बानिया से राजनीतिक संबंध हैं। 

आईओए अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'आईओसी बीते समय में अंतरराष्ट्रीय महासंघों को पत्र भेज चुका है कि बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी स्पेन को नहीं दे क्योंकि कोसोवो के खिलाड़ियों को कराटे विश्व चैम्पियनशिप में अपने ध्वज तले भाग लेने की अनुमति नहीं मिल रही थी। और आप कुछ नहीं कह सकते, अब अगला भारत हो सकता है।' 

उन्होंने कहा, 'आईओसी के लिये खेल और राजनीति एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आईओसी खेलों को राजनीति से जोड़कर नहीं देखती और इसके सदस्य देशों को भी इन्हीं दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।' 

आईओए अधिकारी ने यह भी बताया कि ब्राजील भले ही इस विवादास्पद देश को मान्यता नहीं देता लेकिन कोसोवो ने 2016 रियो ओलंपिक में भाग लिया था।  भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, 'हम इस संवेदनशील मुद्दे पर विदेश मंत्रालय से बात कर रहे हैं। मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।'

Web Title: ioa feels kosovo boxer donjeta sadiku visa issue may damage india hopes hosting world events

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे