एशियन गेम्स: भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रचा इतिहास, जानिए टॉप-5 बेस्ट प्रदर्शन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 2, 2018 05:40 PM2018-09-02T17:40:42+5:302018-09-02T17:43:40+5:30

Asian Games: भारत ने एशियन गेम्स में 15 गोल्ड समेत कुल 69 मेडल जीतते हुए किया अपना

India's top 5 performances at Asian Games | एशियन गेम्स: भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रचा इतिहास, जानिए टॉप-5 बेस्ट प्रदर्शन

भारत ने एथलेटिक्स में जीते सर्वाधिक 7 गोल्ड मेडल

नई दिल्ली, 02 सितंबर:  भारतीय एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमंबाग शहरों में आयोजित हुए 18वें एशियन गेम्स में भारत ने यादगार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड समेत कुल 69 मेडल जीतते हुए इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

हालांकि पदक तालिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के हिसाब से अभी भी रिकॉर्ड कायम है, भारत ने ये उपलब्धि 1951 के पहले एशियन गेम्स में दूसरा स्थान हासिल करते हुए हासिल की थी और भारत उसके बाद अब तक कभी भी उस कामयाबी को दोहरा नहीं सका है। 

भारत ने इससे पहले ग्वांग्झू में हुए 2010 एशियन गेम्स में 65 मेडल जीते थे। साथ ही 15 गोल्ड जीतते हुए भारत ने 1951 दिल्ली एशियन गेम्स में जीते अपने सर्वाधिक गोल्ड मेडल के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। 

भारत एशियन गेम्स 2018 में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल के साथ पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा। भारत पिछले लगातार चार एशियन गेम्स से आठवें स्थान पर रहा है। भारत ने इंचियोन में हुए 2010 एशियन गेम्स में 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 57 जीतते हुए आठवां स्थान हासिल किया था। 

भारत ने कुल पदकों की संख्या के लिहाज से 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें भारत ने 14 गोल्ड, 17 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज समेत कुल 65 मेडल जीते थे। 

वहीं गोल्ड के लिहाज से ये भारत का संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने इन खेलों से पहले 1951 में दिल्ली में आयोजित हुए पहले एशियन गेम्स में ही 15 गोल्ड, 24 सिल्वर, 30 ब्रॉन्ज समेत कुल 51 मेडल जीते थे। 

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत को अपने गोल्ड के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने में 67 साल लग गाए। यहीं नहीं इन सालों में भारत का कुल मेडल भी सिर्फ 18 ही बढ़ पाया।    

भारत, इंडोनेशिया, जापान, फिलीपींस श्रीलंका, सिंगापुर और थाईलैंड के साथ उन सात देशों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक हुए सभी एशियन गेम्स में हिस्सा लिया है। भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक कुल 153 गोल्ड, 202 सिल्वर, 312 ब्रॉन्ज समेत कुल 667 मेडल जीते हैं।  

एशियन गेम्स में भारत के टॉप-5 प्रदर्शन

Web Title: India's top 5 performances at Asian Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे