भ्रारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी

By भाषा | Updated: September 30, 2021 20:33 IST2021-09-30T20:33:07+5:302021-09-30T20:33:07+5:30

Indian women's team lost to Japan in the quarterfinals of Asian Table Tennis Championship | भ्रारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी

भ्रारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी

दोहा, 30 सितंबर श्रीजा अकुला को दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय महिला टीम यहां एशियाई टेबल टेनिस चैंपयिनशिप के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जापान से 1-3 से हार गई।

जापान की दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी हितोमी सातो ने श्रीजा अकुला को पहले मैच में 11-5, 11-3, 11-3 से हराया जबकि अर्चना कामत को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद साकी शिबाता के खिलाफ 12-1- 7-11 4-11 12-10 9-11 से हार झेलनी पड़ी।

सुतीर्था मुखर्जी ने जापान की मियु नागासाकी को कड़े मुकाबले में 3-2 (11-7, 11-8, 5-11, 7-11, 11-8) से हराकर भारत को वापसी कराने की कोशिश की।

साकी ने हालांकि उलट एकल में श्रीजा अकुला को 8-11, 10-12, 11-2, 11-9, 11-8 से हराकर जापान की जीत सुनश्चित की।

महिला टीम ने क्वालीफायर के दूसरे चरण में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया था जबकि पहले चरण में नेपाल और जोर्डन को इसी अंतर से मात दी थी।

पुरुष टीम ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपना पहला पदक सुनिश्चित किया।

शुक्रवार को टीम का सेमीफाइनल में सामना दक्षिण कोरिया से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian women's team lost to Japan in the quarterfinals of Asian Table Tennis Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे