Indian Super League 2022: हैदराबाद एफसी की टीम 19 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराया,  10 अंक के साथ सातवें स्थान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 3, 2022 09:06 PM2022-12-03T21:06:50+5:302022-12-03T21:07:53+5:30

Indian Super League 2022: हैदराबाद एफसी की यह नौ मैचों में छठी जीत थी और टीम 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर आठ मैचों में चौथी हार का सामना करने वाली चेन्नइयिन एफसी की टीम इस मुकाबले के बाद 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

Indian Super League 2022 Hyderabad FC team second place 19 points beat Chennaiyin FC 3-1 seventh place 10 points | Indian Super League 2022: हैदराबाद एफसी की टीम 19 अंक के साथ दूसरे स्थान पर, चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से हराया,  10 अंक के साथ सातवें स्थान

हैदराबाद की जीत में हालिचरण नार्जरी (65वें), चिंगलेसाना कोंशाम (74वें) और स्थानापन्न बोर्जा हेरारा (85वें मिनट में) ने गोल दागे।

Highlightsहैदराबाद की जीत में हालिचरण नार्जरी (65वें), चिंगलेसाना कोंशाम (74वें) और स्थानापन्न बोर्जा हेरारा (85वें मिनट में) ने गोल दागे।लगातार दो हार के पीछे छोड़ते हुए शनिवार को यहां चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से शिकस्त दी। मैच के 71वें मिनट के बाद चेन्नइयिन एफसी को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

Indian Super League 2022: मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल में लगातार दो हार के पीछे छोड़ते हुए शनिवार को यहां चेन्नइयिन एफसी को 3-1 से शिकस्त दी। हैदराबाद की जीत में हालिचरण नार्जरी (65वें), चिंगलेसाना कोंशाम (74वें) और स्थानापन्न बोर्जा हेरारा (85वें मिनट में) ने गोल दागे।

हैदराबाद एफसी की यह नौ मैचों में छठी जीत थी और टीम 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर आठ मैचों में चौथी हार का सामना करने वाली चेन्नइयिन एफसी की टीम इस मुकाबले के बाद 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

मैच के 71वें मिनट के बाद चेन्नइयिन एफसी को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा। टीम के राइट-बैक अजीत को मैच का दूसरा येलो कार्ड दिखाया । जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटर स्लीस्कोविक ने मैच के 78 वें मिनट में चेन्नइयिन के लिए इकलौता गोल किया।

ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत रखते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 2-1 से शिकस्त दी। ओडिशा एफसी की जीत में नंदकुमार सेकर (24वें) और जेरी मविह्मिंगथांगा (77वें मिनट में) ने गोल दागे।

सत्र में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। ओडिशा एफसी के आठ मैचों में छह जीत और दो हार से 18 अंक हो गए हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अब तब एक भी अंक हासिल करने में विफल रही है। टीम सभी आठ मैच हारकर सबसे नीचे ग्यारहवें स्थान पर बनी हुई हैं।

Web Title: Indian Super League 2022 Hyderabad FC team second place 19 points beat Chennaiyin FC 3-1 seventh place 10 points

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे