आईओसी के ओलंपिक के दौरान प्रशंसकों से जुड़ने के कार्यक्रम का हिस्सा होंगे भारतीय ल्यूज एथलीट केशवन
By भाषा | Updated: July 14, 2021 15:58 IST2021-07-14T15:58:39+5:302021-07-14T15:58:39+5:30

आईओसी के ओलंपिक के दौरान प्रशंसकों से जुड़ने के कार्यक्रम का हिस्सा होंगे भारतीय ल्यूज एथलीट केशवन
तोक्यो, 14 जुलाई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और विश्व पैरालंपिक संस्था ने बुधवार को अमेरिकी ऑनलाइन आवास मंच एयरबीएनबी के साथ गठजोड़ की घोषणा की जिसके अंतर्गत तोक्यो ओलंपिक के दौरान खिलाड़ी अपने अनुभव प्रशंसकों से साझा कर पायेंगे और भारतीय ल्यूज एथलीट शिवा केशवन भी इसका हिस्सा होंगे।
केशवन इस कार्यक्रम में अपने ओलंपिक जीवन से मिली सीख के बारे में बात करेंगे। छह बार के ओलंपियन और चार बार के एशियाई चैम्पियन केशवन का अंतरराष्ट्रीय खेल करियर 22 साल का रहा है और वह शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के अपने अनुभव बताएंगे।
केशवन सहित कई पूर्व खिलाड़ी भी इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।