भारतीय हॉकी टीम ने किया उलटफेर, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया, पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2022 03:15 PM2022-11-30T15:15:06+5:302022-11-30T15:38:01+5:30

लगातार दो पराजय झेलने के बाद भारतीय हॉकी टीम ने तीसरे टेस्ट से पहले दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया। पांच मैचों की सीरीज जीवंत रखी है।

Indian hockey team stun defeats world number one team Australia 4-3 trailing 2-1 in five-match series | भारतीय हॉकी टीम ने किया उलटफेर, दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया, पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे

सीरीज भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण है। (file photo)

Highlightsभारत ने तीसरे हॉकी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया।दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत को पहले दो टेस्ट में शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद पराजय झेलनी पड़ी थी। सीरीज भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण है।

भुवनेश्वरः भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को उलटफेर कर दिया। भारत ने तीसरे हॉकी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर उलटफेर करते हुए पांच मैचों की सीरीज जीवंत रखी है। लगातार दो पराजय झेलने के बाद भारतीय हॉकी टीम ने तीसरे टेस्ट से पहले दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया।

टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (12वें मिनट), अभिषेक (47वें मिनट), शमशेर सिंह (57वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (60वें मिनट) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक वेल्च (25वें), कप्तान एरान जालेवस्की (32वें) और नाथन इफ्राम्स (59वें) ने गोल दागे। इस जीत के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। मेहमान टीम को पहले दो टेस्ट मैच में 4-5 और 4-7 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का चौथा मैच शनिवार और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा।

रक्षापंक्ति की लगातार चूक के कारण दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत को पहले दो टेस्ट में शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद पराजय झेलनी पड़ी थी। पहले टेस्ट में आखिरी मिनट में गोल गंवाने के कारण भारत को 4- 5 से पराजय मिली। दूसरे मैच में तीसरे मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारत ने बढ़त बना ली थी लेकिन आखिरी क्वार्टर में गोल गंवाकर 4-7 से हार गई थी।

दोनों टीमों के लिये यह सीरीज भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू हो रहे विश्व कप की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण है। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भारत की ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात गोल से हार के बाद दोनों टीमों का यह मुकाबला हो रहा है।

Web Title: Indian hockey team stun defeats world number one team Australia 4-3 trailing 2-1 in five-match series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे